श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन को जगह मिलना मुश्किल, चयनकर्ता फिर कर सकते हैं नजरअंदाज

टीम इंडिया को आगामी 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की श्रृंखलाओं की मेजबानी करनी है।

इन सीरीजों के लिये भारतीय स्क्वाड का ऐलान फिलहाल होना बाकी है और ऐसा माना जा रहा है कि कल बीसीसीआई खिलाड़ियों की घोषणा कर देगा। हालांकि, इस बीच कयास लगाये जा रहे हैं कि एक खिलाड़ी को बीसीसीआई फिर टीम में जगह नहीं देगा।

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन हैं, जिन्हें पहले भी कई बार भारत के अन्य मुकाबलों में नजरअंदाज किया गया है और फैंस ने बीसीसीआई पर नाराजगी भी जताई थी। हालांकि, अब फिर एक बार संजू सैमसन के फैंस उनके टीम में ना चुने जाने से निराश हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- साल 2023 में ऐसे नजर आ सकती है टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

ऋषभ पंत और ईशान किशन के विकल्प मौजूद

दरअसल, संजू सैमसन एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और सेलेक्टर्स के पास पहले से ऋषभ पंत और ईशान किशन के विकल्प मौजूद हैं।

ऋषभ पंत हाल ही में बांग्लादेश दौरे से लौटे हैं और वहां उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी और अच्छी फील्डिंग का प्रदर्शन भी किया था। वहीं, ईशान किशन ने भी बांग्लादेश दौरे पर वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ा था, जिस वजह से संजू सैमसन को टीम में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है।

टीम में पहले से ही रोहित शर्मा नहीं हैं, जबकि के एल राहुल भी इस सीरीज के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे, ऐसे में सेलेक्टर्स ईशान किशन को एक सलामी बल्लेबाज के रूप में चुनना चाहेंगे और अगर ईशान किशन चुने जाते हैं, तो संजू सैमसन का पत्ता कटना लगभग तय है।

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज

पहला टी20 मैच – 3 जनवरी को शाम 7.00 बजे, मुंबई में।
दूसरा टी20 मैच – 5 जनवरी को शाम 7.00 बजे, पुणे में।
तीसरा टी20 मैच – 7 जनवरी को शाम 7.00 बजे, राजकोट में।

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज

पहला वनडे मैच – 10 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे, गुवाहाटी में।
दूसरा वनडे मैच – 12 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे, कोलकाता में।
तीसरा वनडे मैच – 15 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे, तिरुअनंतपुरम में।

यह भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, साल 2022 में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज