इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुकाबला खेला गया इस मुकाबले को गंवाने के साथ ही राजस्थान की टीम ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई।
मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे बेंगलुरु की टीम ने 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। बेंगलुरु के हाथों मुकाबला हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान Sanju Samson ने मुकाबले के बाद कहा कि मैच कब उनकी पकड़ से दूर चला गया वह इस बारे में नहीं जानते।
इन बल्लेबाजों ने राजस्थान से छीन लिया मैच
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 70 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा सिमरन हेत्मयार 42 और देवदत्त पादिक्कल ने 37 रन बनाए। जोश बटलर और सिमरन हेटमेयर के बीच मुकाबले के दौरान 83 रनों की साझेदारी भी हुई थी।
जिसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम 169 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही थी। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक नाबाद 44 रन और शाहबाज अहमद 45 रन ने राजस्थान रॉयल्स के हाथों से जीत छीन ली।
हार के बाद Sanju Samson ने दी अपनी प्रतिक्रिया
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान मुकाबला गंवाने वाली राजस्थान रॉयल्स के कप्तान Sanju Samson ने कहा, “मैच कब हमारी पहुंच से निकला, वह क्षण नहीं बता सकता। लेकिन हमारी टीम ने यह स्कोर बनाने में अच्छा प्रयास किया जबकि हमने टॉस गवाया था। यह सम्मानजनक स्कोर था। मैच में काफी सकारात्मक चीजें रही और हम इससे काफी कुछ सीख सकते हैं।”
Sanju Samson ने बॉलर्स की तारीफ की
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान Sanju Samson ने कहा मुझे लगता है कि हमने 19 ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन विपक्षी टीम के बल्लेबाजों ने बड़े शाट खेलकर हमारे गेंदबाजों पर दबाव बनाया। उन्होंने थोड़े अधिक रन जुटा लिए।
यजुवेंद्र चहल ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन खिलाड़ी कहीं से भी वापसी कराकर मैच जिता सकते हैं। दूसरी तरफ मुकाबले में नाबाद 44 रनों की शानदार पारी खेलने वाले मैन ऑफ द मैच बने दिनेश कार्तिक ने कहा,”मुझे लगता है इस साल मैंने अपनी काबिलियत के साथ इंसाफ किया है।इस साल मैंने जिस तरह ट्रेनिंग की पिछली बार से बेहतर थी मैं खुद को यकीन दिला रहा हूं कि मैं बेहतर हूं।”