टीम इंडिया और श्रीलंका (Team India vs Sri Lanka) के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। अब तक सीरीज की कुल 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से सीरीज के पहले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) चोट के कारण शेष सीरीज से बाहर हो गए थे।
चोट के कारण टीम से बाहर होने के बाद संजू की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। हालांकि, संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जीतेश शर्मा को जगह दी है ।
फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे सैमसन
आपको बताते चलें कि मुंबई में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मुकाबले के दौरान संजू सैमसन बाउंड्री के किनारे फील्डिंग करते हुए डाईव लगाने के चक्कर में चोट खा बैठे थे।
ऐसे में उन्हें सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबलों से बाहर होना पड़ा। आपको संजू सैमसन ने अपनी चोट को लेकर अपडेट देते हुए बड़ी बात कही है। संजू सैमसन ने कहा है कि वह पूरी तरह ठीक हैं।
बीसीसीआई ने की थी संजू सैमसन की टीम से बाहर होने की पुष्टि
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के चोटिल होने की खबर की पुष्टि की थी। संजू की चोट के बारे में जानकारी देते हुए बीसीसीआई की तरफ से उनके रिप्लेसमेंट के नाम का भी ऐलान किया गया था।
बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा,”टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच के दौरान बाउंड्री के पास गेंद फील्ड करने की कोशिश में सैमसन के बाएं घुटने में चोट लग गई थी।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें आज दोपहर मुंबई में स्कैन और विशेषज्ञ की राय के लिए ले गई और उन्हें आराम और रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया है।”
गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब तक खेले गए दो मुकाबलों में पहला भारत ने जीता था और दूसरा श्रीलंका ने अपने नाम किया है। ऐसे में सीरीज का फैसला तीसरी और आखिरी टी-20 मुकाबले से होगा। सीरीज का अंतिम मुकाबला 7 जनवरी को खेला जाना है।
ये भी पढ़ें :“जीवन की चाल वहीं समझता है जो…”, भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन छलका दर्द