IPL 2022: बीच मैच में रविचंद्रन अश्विन ने किसके कहने पर लिया रिटायर्ड आउट? कप्तान संजू सैमसन ने खोला राज

आईपीएल 2022 का 20वें मुकाबलें में राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals) ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए 3 रन से हरा दिया। जीत के हीरो रहे युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

Shimron Hetmyer ने खेली 59 रन की शानदार पारी

2 104

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान राॅयल्स की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। राजस्थान की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और महज 67 रनों के स्कोर पर चार विकेट गिर गए। इसके बाद शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) और रविचंद्रन अश्विन ने 5वें विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया।

शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने महज 36 गेंदों पर नाबाद 59 रन ठोक डाले। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के एवं एक चौका जड़ा। शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 165 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया

28 रन बनाकर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) हुए रिटायर्ड आउट

आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) 23 गेंद पर 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी वे अचानक मैदान से बाहर पवेलियन गए और रिटायर्ड आउट हो गए। इसके बाद रियान पराग को मैदान पर आने का मौका दिया। पराग शिमरॉन हेटमायर का साथ देने क्रीज पर आए।

गौरतलब है कि जिस समय रविचंद्रन अश्विन अंपायर और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को बिना बताए पवेलियन लौटे, तब राजस्थान का स्कोर 135 रन था, लेकिन रविचंद्रन अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

जीत के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) ने गेंदबाजों को जमकर सराहा

1 41

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि, “अच्छा लगता है (तालिका में शीर्ष पर होना)। यह इस पर निर्भर करता है कि उसने अपने पहले तीन ओवर कैसे फेंके हैं।

महसूस हुआ कि उसने अच्छा प्रदर्शन किया है और वह (कुलदीप सेन के बारे में बात करते हुए) आश्वस्त है कि वह अपनी वाइड यॉर्कर को अंजाम देगा, जो वह ऑफ सीजन में काम कर रहा है। उसे सैयद मुश्ताक में देखा और वह अपनी वाइड यॉर्कर कर रहा था। (बोल्ट) पहली गेंद से पहले मेरे पास आया, मुझसे कहा ‘संजू की योजना में बदलाव, मैं विकेट के चारों ओर जा रहा हूं, और सीधे उसके पैरों में जा रहा हूं और उस गेंदबाजी को मारा’।”

आर अश्विन के रिटायर्ड आउट होने पर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दी प्रतिक्रिया

2 108

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बीच मैदान पर आर अश्विन द्वारा अचानक रिटायर्ड आउट लेने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,   पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आगे कहा कि,

“उनके (आर अश्विन) पास अनुभव है, वास्तव में उनके पास क्रिकेट की महान समझ है। हमारे लिए बहुत अच्छा काम कर रहा है। यह राजस्थान रॉयल्स (अश्विन के सेवानिवृत्त होने) के बारे में है। हम अलग-अलग चीजों की कोशिश करते रहते हैं। सीजन से पहले इसके बारे में बात कर रहे हैं। हमने सोचा कि अगर कुछ स्थिति आती है, तो हम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। टीम का फैसला था।”

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने की चहल की तारीफ

2 107

संजू सैमसन ने आगे कहा कि, “चहल ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें 1-20 ओवर में कभी भी गेंद दी जा सकती है। वह सबसे महान लेगस्पिनर हैं, अगर मैं कह सकता हूं कि भारत को वर्तमान में देखा जाता है। सोचा क्यों न अंत में उसका ज्यादा इस्तेमाल किया जाए जब प्रेशर ज्यादा हो।”

अश्विन के रिटायरमेंट पर ये बोले Shimron Hetmyer

Ravichandran Ashwin

शिमरॉन हेटमायर ने पारी के बाद ब्रेक के दौरान बताया कि, “उन्हें अश्विन के इस फैसले के बारे में कोई आइडिया नहीं था। उन्होंने कहा कि वह बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उन्होंने देखा कि अश्विन दौड़कर मैदान से बाहर जा रहे हैं। यह एक अच्छा फैसला था, क्योंकि रियान (पराग) ने हमारे लिए एक छक्का लगाया। हम एक अच्छे मौके के साथ हैं। गेंदबाजों को गेंद को अच्छे क्षेत्रों में रखने की जरूरत है, अगर वे ऐसा करते हैं, तो हमारे पास लड़ने का मौका है।”

ये भी पढ़ें- लखनऊ और राजस्थान के बीच मैच में बनें कुल 11 रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाले IPL के पहले खिलाड़ी बने आर अश्विन