IPL 2023: पंजाब के खिलाफ राजस्थान ने आर अश्विन से क्यों करवाई ओपनिंग? कप्तान संजू सैमसन ने खोला राज

5 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग आठवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स(RR) और पंजाब किंग्स(PBKS) के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। यह एक ऐसा मुकाबला रहा जो कभी राजस्थान के पक्ष में जाता दिख रहा होता तो कभी लग रहा होता कि पंजाब की उसकी टीम मुकाबले में जीत हासिल करेगी।

हालांकि, आखिरी में बाजी शिखर धवन के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स की टीम ने 5 रनों से अपने नाम कर ली। पंजाब किंग्स के लिए आखिरी ओवर करने वाले सैम कुरेन ने सफलतापूर्वक लक्ष्य का बचाव करने में अपना योगदान दिया।

दरअसल, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में क्रिकेट फैंस को एक अलग चीज देखने को मिली। हुआ कुछ यूं कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सलामी बल्लेबाजी के लिए ऑफ स्पिनर आर अश्विन को खींच कर भेज दिया। लोगों के जेहन में यह सवाल तैयार रहा है लेकिन अब कप्तान संजू सैमसन ने इसके पीछे के कारणों का खुलासा करते हुए एक बड़ा बयान दिया है।

‘बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन थी पिच’

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा,’ईमानदारी से कहूं तो यह बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा ट्रैक था, नई गेंद के साथ ज्यादा हलचल नहीं थी, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हमारे गेंदबाजों ने हाई स्कोर वाले विकेट पर विविधताओं का इस्तेमाल किया। मुझे लगता है कि हमने उन्हें 197 तक सीमित करने के लिए अच्छा प्रयास किया।’

आर अश्विन को इसलिए पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा था

मैच के बाद संजू सैमसन ने आर अश्विन से ओपनिंग कराने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा,‘जोस पूरी तरह से फिट नहीं थे। दरअसल, कैच लेने के दौरान उनकी अंगुली में चोट लग गई थी। हम चाहते थे कि बाएं हाथ के बल्लेबाज पडिक्कल को मध्य क्रम में रखें। इसके पीछे की सोच बीच के ओवरों में दो स्पिनरों से निपटने की थी।’

ये भी पढ़ें :RR vs PKBS: “कोचों ने उसके पीछे बहुत काम किया..”,हार के बाद कप्तान संजू सैमसन की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

टीम के इस युवा बल्लेबाज की सराहना की

संजू सैमसन ने अपनी टीम के युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल की तारीफ करते हुए कहा,‘कोचों ने ध्रुव जुरेल पर बहुत काम किया है। हमारे पास आईपीएल से पहले एक वर्क वीक कैंप था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने हमारी अकादमियों में काफी समय काम किया है, वो काबिले तारीफ है।

गेंदें और जिस तरह से वे आगे बढ़ रहे हैं उससे मैं खुश हूं। मैं दूसरी पारी में ओस आने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन यह शुरुआत में ही थी, अगले गेम में इस तरह की चीजों के लिए बेहतर तैयार रहने की जरूरत है।’

गौरतलब है कि शिखर धवन के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सामने 198 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 192 रन ही बना पाई।

ये भी पढ़ें :पंजाब vs राजस्थान मैच में बने कुल 12 रिकाॅर्ड, शिखर धवन ने रचा इतिहास तो संजू सैमसन ने किया कमाल