न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू T-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। विराट कोहली के टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा के साथ में टीम इंडिया के अन्य 15 सदस्यों के भी नाम की घोषणा कर दी गई है।
इस 16 सदस्य टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है इसके बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज के फैन्स सोशल मीडिया पर #justice for sanjusamson ट्रेंड चला रहे हैं।ॉ
चयनकर्ताओं को फोटो ट्वीट कर जवाब देने की कोशिश
— Sanju Samson (@IamSanjuSamson) November 10, 2021
9 नवंबर मंगलवार की शाम को जब न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ। उसके ठीक बाद भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक फोटो ट्विटर पर शेयर की। इस फोटो में संजू सैमसन बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
इस फोटो में संजू सैमसन अलग-अलग मुकाबलों के दौरान बेहतरीन कैच पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन फोटो को शेयर करके संजू सैमसन ने टीम के चयनकर्ताओं पर करारा प्रहार करने की कोशिश की है।
भड़क गए फैन्स
Sanju Samson has 3 100 in the IPL and also he is performing consistently but what happened to the selectors, why is he getting ignored ? #JusticeForSanjuSamson pic.twitter.com/CaV2vdILvr
— Just Butter (@JustButter07) November 9, 2021
आपको बता दें कि संजू सैमसन पिछले कई सालों से आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतर परफॉर्मेंस कर रहे हैं मगर टीम इंडिया में ना चुना जाना उनके लिए उनके लिए दुर्भाग्य की बात है।
I don’t know why bcci isn’t backing or picking sanju samson he has performed consitantly in ipl and smat they say that he is inconsistent but what about now? Why he is being ignored #justiceforsanjusamson pic.twitter.com/unAUAhKZtW
— ~™ (@RoyalHydra119) November 9, 2021
Do you think that @BCCI always select or back players from the big IPL franchises? If sanju Samson would be in CSK or MI, he would have secured his position in Indian team. @vikrantgupta73 @BoriaMajumdar@bhogleharsha @CricCrazyJohns@mufaddal_vohra #JusticeForSanjuSamson
— Jigyanshu bhatt (@JigyanshuBhatt) November 9, 2021
अबकी बार संजू सैमसन के फैन्स उम्मीद कर रहे थे कि जब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होगा तो उसमें संजू सैमसन का भी नाम शामिल होगा मगर इस बार भी संजू सैमसन T20 टीम में जगह बनाने में नाकामयाब हो गए। इसके बाद से ही संजू सैमसन के फैंस चयनकर्ताओं के ऊपर भड़कें हुए हैं और तरह तरह की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के माध्यम से दे रहे हैं।
Sanju samson is not only a good wicket keeper but also a good feilder, he could play as a specialist batsman but why isn’t he in squad ? #JusticeForSanjuSamson pic.twitter.com/cyTpxK1xp5
— Just Butter (@JustButter07) November 10, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस और खासकर संजू सैमसन के फैंस ने बीसीसीआइ और टीम के चयनकर्ताओं पर भेदभाव का आरोप लगाया है। कोई क्रिकेट फैंस संजू सैमसन के आंकड़ों को शेयर कर रहा है तो कोई उनकी फील्डिंग की तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने लिखा है कि आइपीएल में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी सैमसन को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है। वहीं दूसरे यूजन ने लिखा कि वे आइपीएल में तीन शतक जड़ चुके हैं, लेकिन उनका नाम टीम में नहीं है।
ऐसा रहा संजू सैमसन का करियर
गौरतलब है कि 27 वर्षीय संजू सैमसन ने अभी तक भारत के लिए मात्र एक वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेलें हैं। अगर उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट कैरियर की बात करें तो 55 मुकाबलों में में संजू सैमसन के नाम 3162 रन दर्ज हैं। तो वही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेले जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी संजू सैमसन दो शानदार फिफ्टी लगा चुके हैं। एक मुकाबले में वह 45 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 सीरीज में टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को जगह दी है। यह दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज t-20 विश्व कप में भी टीम इंडिया स्क्वायड में शामिल थे। ये और कोई नहीं बल्कि ऋषभ पंत और ईशान किशन हैं।
कीवियों के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:-
भारत :- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज।