पृथ्वी शॉ ने खेली विस्फोटक पारी, अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से मचाई तबाही, सरफराज खान का एक और तूफानी शतक

मौजूदा समय में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के आठवें राउंड की शुरुआत हो चुकी है। इस राउंड में कुल 4 ग्रुप के 16 मुकाबले खेले जा रहे हैं। दूसरी तरफ प्लेट ग्रुप के दो सेमीफाइनल और एक प्लेऑफ मैच भी खेला जा रहा है।

एक मुकाबले में मुंबई के लिए सरफराज खान ने सेंचुरी बनाई है, पृथ्वी शॉ ने तेजतर्रार पारी खेली है जबकि गोवा के लिए अर्जुन तेंदुलकर ने 2 विकेट झटके हैं।

यहां पर देखते हैं रणजी ट्रॉफी के छठवें राउंड के पहले दिन के राउंड को

एलिट, Group -A

उड़ीसा के शांतनु मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ नाबाद 107 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत ओडिशा की टीम ने 5 विकेट खोकर 222 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाए। जबकि दूसरे मुकाबले में हिमाचल प्रदेश के अंकित कलसी ने 116 रनों की नाबाद शतक की पारी खेलकर नागालैंड के विरुद्ध टीम का स्कोर 285 रन पर छह विकेट पर पहुंचाया।

हरियाणा के खिलाफ बंगाल के अनुस्तुप मजूमदार ने नाबाद 137 रन बनाए। ऐसे में बंगाल की टीम अपने 6 विकेट खोकर 335 रन बनाने में सफल रहे। हर्षल पटेल ने तीन विकेट चटकाए। उत्तराखंड और बड़ौदा के बीच खेले गए मुकाबले में बड़ौदा की टीम केवल 86 रनों पर ही सिमट गई। उत्तराखंड के लिए अग्रिम तिवारी ने 5 विकेट झटके। अपनी पहली पारी में उत्तराखंड की टीम ने 74 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए हैं।

एलिट, ग्रुप- बी

दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए मुंबई की टीम ने 293 रन बना लिए हैं। इस दौरान मुंबई के लिए सरफराज खान ने 125 रनों की बेहतरीन पारी खेली। पृथ्वी शा ने 35 गेंदों पर 40 रन उड़ाए। महाराष्ट्र की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ अपने 5 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 353 रन लगा लिए हैं। इस दौरान नौशाद शेख ने नाबाद 145 और केदार जाधव ने 71 रनों की बेहतरीन इनिंग्स खेली हैं।

एक अन्य मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने अपने चार विकेट खोकर असम के खिलाफ 386 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं। इस दौरान तमिलनाडु के लिए एन जगदीषन ने 125 जनों का बेहतरीन योगदान दिया।

प्रदोष पाल 99 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरी तरफ टीम के लिए विजय शंकर और बाबा इंद्रजीत ने अर्धशतक जड़े हैं। सौराष्ट्र और आंध्र के बीच खेले जा रहे एक मुकाबले में आंध्रा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 5 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 256 में लगाए हैं। रिकी भुई ने 80 रनों का योगदान दिया है।

एलिट, ग्रुप- सी

केरल ने कर्नाटक के खिलाफ अपने छह विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 224 रन लगाए हैं। इस दौरान सचिन बेबी ने नाबाद 116 रनों की पारी भी खेली है। सर्विसेज की टीम गोवा की गेंदबाजों के आगे 175 रनों पर ढेर हो गई है। गोवा के लिए इस मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने 2 विकेट चटकाए हैं। अपनी पहली पारी में गोवा की टीम ने 36 रन पर अपना एक विकेट खो दिया है।

वही एक दूसरे मुकाबले में राजस्थान की टीम ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलते हुए अपने आठ विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 330 रन लगा लिए हैं। इस दौरान राजस्थान के लिए समर्पित जोशी ने 123 रनों की शानदार पारी खेली है। झारखंड के खिलाफ पुडुचेरी ने 217/7 का स्कोर बनाया, जिसमें पारस डोगरा और अरुण कार्तिक ने 68-68 रनों की इनिंग्स खेली।

ये भी पढ़ें :IND vs SA 3rd T20: दिनेश कार्तिक को नंबर-4 पर क्यों भेजा गया? कोच राहुल द्रविड़ ने बताई असली वजह

एलिट, ग्रुप- डी

मध्य प्रदेश के खिलाफ पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 5 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 302 रन लगाए हैं। पंजाब के लिए इस मुकाबले में अनमोलप्रीत सिंह और निहाल वडेरा ने शानदार शतक लगाए हैं। चंडीगढ़ और रेलवे के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रेलवे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 327 रन लगाए हैं। रेलवे के लिए उपेंद्र यादव और विवेक सिंह ने शानदार शतक जड़े हैं। जबकि चंडीगढ़ के लिए मुकाबले की पहली पारी में संदीप शर्मा ने सबसे अधिक 5 विकेट झटके हैं।

एक मुकाबले में गुजरात के खिलाफ खेलते हुए विदर्भ की टीम केवल 74 रनों पर पवेलियन लौट गई। गुजरात के लिए चिंतन गजा और तेजस पटेल ने पांच पांच विकेट हासिल किए। जवाब में बल्लेबाजी करने आई गुजरात के लिए आर्या देसाई ने 88 रनों की शानदार पारी खेली है।

जिसके दम पर गुजरात की टीम अपने 5 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 188 रन लगा चुकी है। एक अन्य मुकाबले में जम्मू-कश्मीर ने त्रिपुरा के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन बगैर विकेट खोए स्कोरबोर्ड पर 52 रन लगा लिए। पहले दिन जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा के बीच केवल 24 ओवर ही खेले जा सके।

प्लेट ग्रुप

रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बिहार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने छह विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 329 रन बना लिए हैं। बिहार के लिए पहले दिन विपिन सौरभ ने 177 रनों की शानदार पारी खेली है, जबकि सचिन कुमार ने 75 रनों का योगदान दिया।

टूर्नामेंट के अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में सिर्फ टीम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 229 रन लगाए हैं। सिक्किम के लिए नीलेश ने सबसे अधिक 83 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ किशन सिंह और पी ज्योतिन को 4-4 विकेट मिले हैं। मणिपुर ने अपनी पहली पारी में 46 रन जोड़कर एक विकेट गंवा दिया है।

उधर, प्लेट ग्रुप के पांचवें स्थान के लिए खेले जा रहे प्लेऑफ मुकाबले में अरुणाचल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 199 रन लगाए हैं। जवाब में पहली पारी में मिजोरम की टीम ने बगैर विकेट खोए स्कोरबोर्ड पर 2 रन टांग दिए हैं।

ये भी पढ़ें :IND vs SL : रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2 रनों से हराया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड