भारतीय चयनकर्ता कर रहे लगातार नजरअंदाज, अब सरफराज खान ने तूफानी शतक लगाकर दिया करारा जवाब

मौजूदा समय में भारत की सरजमीं पर हजारे ट्रॉफी साल 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में युवा क्रिकेटर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते देखे जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए एक मुकाबले में युवा खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने धमाकेदार शतक लगाया है।

मुंबई और रेलवे के बीच खेले गए मुकाबले में रेलवे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 337 रन लगाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने दो ओवर पहले ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में सरफराज खान ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ शतक लगाया है।

सरफराज खान की तूफानी सेंचुरी

सरफराज खान का बल्ला डोमेस्टिक क्रिकेट में जमकर रनों की बारिश कर रहा है। आई पी एल 2023 के सबसे पहले उन्होंने बीते दिन मुंबई के लिए रेलवे के खिलाफ खेलते हुए 117 रनों की शानदार पारी खेली है। उन्होंने इस धमाकेदार पारी के दौरान 10 चौके और 10 छक्के लगाए हैं।

दूसरी तरफ मुंबई के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने 88 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। सरफराज खान के धमाकेदार प्रदर्शन को देखकर तो यही लगता है कि इस खिलाड़ी को जल्द ही भारतीय टीम में एंट्री मिलने वाली है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 982 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के संन्यास के बाद कौन ले सकता है नंबर-3 पर उनकी जगह? ये 3 धुरंधर सबसे प्रबल दावेदार

आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने रखा है टीम में बरकरार

आईपीएल की जानी-मानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने रिटेन किए गए और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंपते हुए सरफराज खान को रिटेन किए गए खिलाड़ियों के लिस्ट में रखा है। ऐसे में दिल्ली का सरफराज खान को रिटेन करने का फैसला सही साबित होता दिख रहा है।

इस बल्लेबाज ने अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की है। सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में भी धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शतक लगाए थे। अब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी रेलवे के खिलाफ 117 रनों की बड़ी पारी खेली है।

गौरतलब है कि यह बल्लेबाज आईपीएल 2023 के सत्र से पहले फॉर्म में है। ऐसे में आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के लिए यह राहत की खबर होगी। इस बार के आईपीएल में सरफराज खान के बल्ले का जलवा देखने को मिल सकता है। रेलवे के खिलाफ बड़ी पारी खेलने सरफराज खान कुछ दिनों पहले हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। ऐसे में सर्विसेज के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल सके थे।

ये भी पढ़ें- 3 मौके, जब टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में करना पड़ा हार का सामना