हाल ही में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि होने की वजह से सऊदी अरब ने भारत से आने और जाने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था लेकिन अब सऊदी अरब ने इस फैसले को वापस ले लिया है। दरअसल, एअर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी देते हुए कहा कि कहा कि सऊदी अरब ने वंदे भारत मिशन के तहत भारत आने वाली यात्री उड़ानों की अनुमति दे दी है और इस बात की जानकारी एअर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत संचालित की जाने वाली सऊदी अरब से भारत आने वाली अपनी उड़ानों में यात्रियों को लाना जारी रखेंगी। लेकिन यात्रियों को अरब नहीं ले जाएगा।
इससे पहले सऊदी अरब के फैसले की बात करें तो सऊदी अरब ने कोरोनोवायरस मामलों में हालिया स्पाइक का हवाला देते हुए भारत और ब्राजील और अर्जेंटीना से हवाई यात्रा निलंबित करने केकी घोषणा करी है। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने देश में आने वाले 14 दिन पहले किसी भी उल्लेखित देश में यात्रा इतिहास वाले लोगों को भी रोक दिया गया है।
जनरल एविएशन ऑफ सिविल एविएशन ने कहा, “निम्नलिखित देशों (भारत, ब्राजील और अर्जेंटीना) के लिए यात्रा को निलंबित करना, किसी भी ऐसे व्यक्ति को शामिल करता है, जो राज्य में आने से पहले अंतिम (14) दिनों में किसी भी देश में रहा हो। हालांकि, जिनके पास आधिकारिक सरकारी निमंत्रण हैं, उन्हें बाहर रखा गया है।
आपको बता दें, इससे पहले दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी ने एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ानों को 15 दिन के निलंबन कर दिया था और दुबई ने ये फैसला एयर इंडिया में दो यात्रियों के कोरोना संक्रमित होने पर यात्रा करने अनुमति करने के बाद लिया था।