बांग्लादेश में भारत की धमाकेदार जीत, रोहित शर्मा की टीम को मिली हार का लिया बदला, बल्ले के बाद गेंद से मचाया गदर

भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर है, जहां पर अब तक के हुए मुकाबले में रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया को लगातार दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

इसी के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को सीरीज भी गंवानी पड़ी, हालांकि अब टीम इंडिया को मिली इस हार का बदला बांग्लादेश में भारत ए ने ले लिया है।

दरअसल दूसरे और आखिरी टेस्ट में भारत ए ने बांग्लादेश ए को पारी और 123 रनों से हराया। मैच में बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम के छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

इस शानदार प्रदर्शन के साथ सौरभ कुमार ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए रविंद्र जडेजा की अनुपस्थिति में टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें कि भारतीय टीम 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी।

मैच की बात की जाए तो पहली पारी में 310 रनों से पिछड़ने वाली बांग्लादेश ए को टीम दूसरी पारी में 79.5 ओवर में केवल 186 रनों पर ही ढेर हो गई।

बता दें कि बांग्लादेश ए के 252 रन के जवाब में पहली पारी में भारत ए ने 562 रन बनाए थे। इस दौरान कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 157 रनों की पारी खेली थी। पहला टेस्ट मैच जो कि ड्रा रहा था उसमें 5 विकेट लेने वाले सौरभ ने इस मैच में 30 ओवर में 74 रन देते हुए 6 विकेट अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: कप्तान बदला..ओपनर भी, बड़े बदलाव के साथ तीसरे वनडे में ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

भारत ए ने जीता मैच 

बांग्लादेश ए को उम्मीद थी कि पूर्व कप्तान मोमिनुल हक क्रीज पर है तो वह तीसरे सत्र में बिना विकेट गवाएं हैं मैच को ड्रॉ कर देंगे। परंतु वह मात्र 6 रन बनाकर ही विकेट कीपर कोना भरत की स्टंपिंग का शिकार हो गए। वहीं बाद में सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने और शहादत हुसैन ने 54 रनों की साझेदारी भी की।

इस दौरान शादमान इस्लाम ने नाबाद 93 रन बनाए तो वही शहादत हुसैन ने 29 रन अपनी टीम के लिए जोड़ें। इस दौरान सौरभ कुमार ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा और यश ढुल ने शानदार कैच लिया।

मैच में नवदीप सैनी ने 16 ओवर गेंदबाजी करते हुए 54 रन दिए और 2 सफलता प्राप्त की। वहीं उमेश यादव ने 15.5 ओवर में 34 रन दिए तथा 2 विकेट भी झटके।

यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत ए टीम का ऐलान, किन युवा खिलाड़ियों को मिला मौका; देखें लिस्ट