कभी होती थी धोनी से तुलना, 12 साल से टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, अब रणजी ट्रॉफी में बल्ले से मचा रहा कहर

टीम इंडिया: सौरभ तिवारी एक समय में डोमेस्टिक क्रिकेट का जाना माना नाम रहा हैं। 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने पूर्व में आईपीएल में भी जमकर धमाल मचाया है। अब इस खिलाड़ी ने एक बार रणजी में धमाल मचा कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।

कभी महेंद्र सिंह धोनी से की जाती थी सौरभ तिवारी की तुलना

सौरभ तिवारी की तुलना एक समय में उनके हेयरस्टाइल और खेलने के तरीके के वजह से महान क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी से की जाती थीं। सौरभ तिवारी भी मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए खूब छक्के चौके लगाने के लिए जाने जाते थे।

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ इन 3 धुरंधर खिलाड़ियों को भारतीय सिलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज, नंबर-2 तो ठोक चुका दोहरा शतक

अब सौरभ तिवारी ने अपने इस अंदाज में एक बार फिर रणजी में बैटिंग की हैं। वह एक बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वह इस टूर्नामेंट में अभी तक 3 मैच में एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके है।

इसके अलावा वह हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में 1 शतक और 1 अर्धशतक भी लगा चुके है। जिसमें उन्होंने विदर्भ के खिलाफ आकर्षक 138* रन की पारी खेली थी।

टीम इंडिया के लिए खेले है केवल 3 ओडीआई

सौरभ तिवारी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 2010 में खेला था। वह टीम इंडिया के लिए केवल 3 ओडीआई खेल पाए हैं। उसके बाद से उन्हें कभी भी टीम में मौका नहीं मिला। हालंकि वह डोमेस्टिक सर्किट में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते रहे।

उन्होंने 107 फर्स्ट क्लास मैच में 7583 रन बनाए है। जिसमें 20 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 103 लिस्ट A मैच में उनके नाम 3712 रन हैं। लिस्ट A मैच में उनके नाम 6 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उनके नाम 93 आईपीएल 1434 रन है जो 120 के स्ट्राइक रेट से आए हैं।

अगर सौरभ को अपने समय में उचित मौके मिले होते तो वह भी आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में जाना माना नाम होते। काबिलियत होने के बावजूद उन्हें मौका नहीं मिला। पर रणजी में शानदार बल्लेबाजी से उन्होंने एक बार फिर सबको अपना टैलेंट दिखाया।

ये भी पढ़ें- ईशान किशन की टीम को मिली शानदार जीत, 33 साल के बल्लेबाज ने ठोके 17 चौके, केकेआर के धुरंधर ने चटकाए 10 विकेट