सिंधिया बोले, मैं आपकी परे’शानी जानता हूं,पर लॉकडाउन के कारण मिल नहीं पा रहा हूं

New Delhi: कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। सभी को पता हैं कि भारत में ये लॉकडाउन कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लगाया गया है। ये लॉकडाउन देश के हर नागरिक पर लागू हैं सिर्फ कुछ पेशे के लोगों पर ही ये लॉकडाउन नियम लागू नही होगा।

वही लॉकडाउन के पहले कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुए ज्योतिरादित्या ने हाल ही में अपने देश वासियों के लिए एक स्पेशल लॉक डाउन मेसेज दिया है। उन्होंने कहा कि वो लोगों कि परेशानी से अंजान नहीं है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के कारण में घर से बाहर नहीं आ रहा हूं।

सिंधिया ने अपने कार्यकर्ताओं से नहीं मिलने का द’र्द साझा किया है। ज्योतिरादित्या सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा-“कोरो’ना महा’मारी और लॉक डाउन के चलते आमजन को हो रही परेशानियों से अवगत हूं। लेकिन इस महामारी से निपटने के लिए विभिन्न विशेषज्ञों और स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील और अनिवार्यता की वजह से आप लोगों के बीच नही आ पा रहा हूं।”

अपने इस ट्वीट के साथ सिंधिया ने अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि हमे एक साथ मिलकर कोरोना वायरस की परेशानी का सामना करना होगा। ना सिर्फ अपने लिए बल्कि अपने परिवार और बाकी लोगों के लिए भी हमें इस लॉकडाउन का पालन करना होगा। और मुझे यकीन हैं कि हम इस महामारी से जीत हासिल करके रहेंगे।

वहीं देश में लॉकडाउन की वजह से सड़को की छोटी दुकान से लेकर रेल गाड़ी, हवाई जहाज और सभी कंपनी बंद पड़ी हुई है। जिसकी वजह से देश के कई मजदूर लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर उसकों जो रोज कमाकर अपना पालन पोषण करते है। इसी बात का ताना मारते हुए कांग्रेस के नेता अजय माकन नें भी एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा-“देखिए, “रैन बसेरा” में हज़ारों लोग जमा हैं, खाने के इंतज़ार में!

जैसे- नोट-बंदी बिना तैयारी के, जैसे- GST बिना तैयारी के, वैसे ही- ‘ताला-बन्दी’ (Lock-Down) बिना किसी तैयारी के! केवल भाषण से काम चलाओ! भक्त जन माफ़ करें,आज हम बोल रहे-कल आप भी बोलोगे!” इसी के साथ अजय माकन ने एक वीडियो भी शेयर किया। जिसमें आप हजारों लोगों को खाने का इंतजार करते देख सकते है।