संयुक्त अरब अमीरात यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में स्कॉटलैंड की टीम कीवियों के खिलाफ बड़ा उलटफेर करने से करने से सिर्फ 16 रन दूर रह गई। स्कॉटलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
कीवियों ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 172 रन बनाएं। न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया। लेकिन जीत दर्ज करने में नाकाम रहें। स्कॉटलैंड की टीम यह मुकाबला 16 रन से हार गई। मगर लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने काफी जुझारू खेल दिखाया जिसकी हर तरफ सराहना की जा रही है।
View this post on Instagram
इसकी बानगी स्कॉटलैंड के बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस ने पावर प्ले के अंतिम ओवर यानी कि छठे और में दी। कीवी कप्तान केन विलियमसन ने छठा ओवर फेंकने की जिम्मेदारी तेज़ गेंदबाज एडम मिल्ने को दी। वही छठे ओवर में एडम मिलने की गेंद का सामना करने के लिए तैयार मैथ्यू क्रॉस ने मिलने की बखिया उधेड़ ने में कोई कसर नहीं बाकी रखी है। एडम मिलने की इस और में विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस ने बैक टू बैक लगातार पांच चौके जड़ दिए।
मैथ्यू क्रॉस ने एडम मिल्ने के 1 ओवर में जड़ें 5 चौके
मैथ्यू क्रॉस एडम मिलने की पहली गेंद को बाउंड्री स्क्वायर लेग, दूसरी बॉल को फाइन लेग, एक तीसरी बाल को कवर, चौथी गेंद को कवर के ऊपर से, पांचवी बाल को गली के ऊपर की ओर ढकेल कर चौका बटोरा। हालांकि,मैथ्यू क्रॉस एडम मिलने की लास्ट बॉल को बाउंड्री के लिए नहीं भेज पाए और खेलने में पूरी तरह चूक गए। एडम मिलने को निशाना बनाने के बाद स्कॉटलैंड का यह विकेट कीपर बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। 29 गेंदों पर 27 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर अपना विकेट गंवा कर पवेलियन लौटे।
लक्ष्य से 16 रन दूर रह गई स्कॉटलैंड की टीम
न्यूजीलैंड के 172 रनों के जवाब में स्कॉटलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। जीत से 16 रन दूर रह गई। स्कॉटलैंड की टीम की तरफ से माइकल लीस्ट ने सर्वाधिक रनों 42 का योगदान दिया। वहीं न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी और ट्रेंट बौल्ट ने दो-दो सफलताएं अर्जित की। जबकि टिम साउदी को एक विकेट मिला।
शतक से चूके मार्टिन गप्टिल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीम के सामने 172 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले 6 ओवर में ही 52 रन बना लिए थे। इस दौरान उसने दो विकेट भी गंवा दिए। न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने शानदार 93 रन की पारी खेली।
इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 7 छक्के भी निकले मगर वह शतक पूरा करने से चूक गए। स्कॉटलैंड के गेंदबाजों की तरफ से सफयान शरीफ और ब्रैडली व्हील ने अपनी टीम के लिए दो-दो विकेट हासिल किए। अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहें।