IND vs SL: टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 184 रनों का लक्ष्य, पथुम निसांका ने खेली 75 रन की शानदार पारी

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 183/5 रन का स्कोर बनाया है। भारतीय टीम का मुकाबला जीतने के लिए 184 रन बनाने होंगे।

श्रीलंका की तरफ से इस मैच में सबसे ज्यादा 75 रन सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने बनाए। इसके लिए उन्होंने 53 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके लगाए। जबकि दासून गुनातिलका ने 38 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 29 गेंदें खेलकर 4 चौके और दो शानदार छक्के लगाए और दासून शनाका ने डेथ ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदें खेलकर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 47 रन बनाए।

पथुम निसांका ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

22 5

श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 75 रन (53 गेंद, 11 चौके) बनाए। पारी की शुरुआत करने आए इस सलामी बल्लेबाज ने 141.51 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इनके अलावा दासून गुनातिलका ने 38 रनों का योगदान दिया। दासून गुनातिलका को रवींद्र जडेजा ने वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा।

भारत की तरफ से इन गेंदबाजों को मिली सफलता

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर एक विकेट लिया।जबकि यजुवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 27 रन देकर एक और रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट झटका। जबकि 1 विकेट हर्षल पटेल को भी मिला। लखनऊ टी-20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार को धर्मशाला में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में भी एक सफलता मिली।

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

ये रही श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- पथुम निसंका, कामिल मिशारा, चरिथ असलंका, दनुष्का गुणातिलक, दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने जीता टॉस, ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन