IND vs SL: भारत की टीम ने टेस्ट में दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन जारी रखा। जहां उन्होंने विपक्षी टीम को महज 109 रन पर आल आउट कर दिया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 5 और आर अश्विन और मोहम्मद शमी ने दो दो विकेट लिए। वहीं अक्षर पटेल के हाथ एक विकेट लगा।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने पहले से कुछ अच्छा प्रदर्शन करते हुए बोर्ड पर 9 विकेट पर 303 रन लगाए। भारत की तरफ से ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाए। ऋषभ ने मात्र 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा महज 4 रन से अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए। भारत ने 9 विकेट पर पारी घोषित कर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
भारत का ये निर्णय काफी सही रहा क्योंकि बुमराह ने पहले ही ओवर में एक विकेट चटका दिया। श्रीलंका को अब जीत के लिए 419 रन की आवश्यकता है वहीं भारत को 9 विकेट चाहिए।
आज के मैच में कुल 8 रिकॉर्ड बने, आइये डालते है इन रिकार्ड्स पर एक नजर
1. श्रीलंका ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ अपना दूसरा सबसे कम स्कोर दर्ज किया। पहली पारी में श्रीलंका महज 109 रन पर आल आउट हो गई।
Sri lanka register their second lowest test total against india #SriLanka vs #india pic.twitter.com/KCKC4GGhxm
— Sachin_dubey🇮🇳 ( indianews ) (@iamsachindubey) March 13, 2022
2. जसप्रीत बुमराह ने भारतीय परिस्थितियों में टेस्ट में अपना पहला फाइव विकेट हॉल लिया। 29 मैचों में ये उनका कुल 8वां 5 विकेट हॉल था।
3. बुमराह ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट (टी20I + ODI + टेस्ट) में अपना 300वा विकेट लिया।
4. ऋषभ पंत भारत की तरफ से सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है। आज उन्होंने 28 गेंदों में 50 रन बना कर कपिल देव का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1982 में 30 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
History by Rishabh Pant – becomes the fastest Indian to score a Test fifty, in just 28 balls. Surpasses Kapil Dev’s record of 30 balls. pic.twitter.com/2RkLlgFQRH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 13, 2022
5. 1,683 दिनों के बाद पहली बार विराट कोहली का टेस्ट औसत 50 से नीचे आया है।
6. ऋषभ पंत के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।
7. वर्तमान में विश्व में केवल डेविड वार्नर और ऋषभ पंत – टेस्ट क्रिकेट में 40+ औसत और 70+ स्ट्राइक रेट रखने वाले खिलाड़ी है।
Only David Warner & Rishabh Pant in the World Currently – to have 40+ Average and 70+ Strike Rate in Test Cricket.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 13, 2022
8. श्रेयस अय्यर पिंक बॉल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय है।