आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपनी लय में वापस लौट चुकी है। शुरुआती दो मुकाबलों में हार के बाद टीम इंडिया ने बैक टू बैक 2 जीत दर्ज की हैं। पिछले मुकाबले में टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से हराते हुए अपने नेट रन रेट में सुधार किया है।
टीम इंडिया को स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली जीत के मेन हीरो के राहुल रहे। केएल राहुल ने मात्र 19 गेंदों का सामना करते हुए शानदार फिफ्टी जड़ी। केएल राहुल जब धुआंधार बैटिंग कर रहे थे तो इस दौरान रोहित शर्मा की वाइफ के साथ केएल राहुल की दोस्त अथिया शेट्टी भी स्टैंड्स में तालियां बजाते दिखीं।
टीम इंडिया स्कॉटलैंड के द्वारा दिए गए 86 रनों का जब पीछा करने उतरी तो उसे 43 गेंदों में 86 रन का स्कोर पाना था। क्योंकि टीम इंडिया को अंतिम चार में प्रवेश करने के लिए अपना नेट रनरेट सुधारना जरूरी हो गया था। टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरे केएल राहुल ने 19 गेंदों में शानदार 50 जड़ी इसके अलावा उनके साथ बैटिंग के लिए क्रीज पर आए रोहित शर्मा ने भी 16 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए।
स्टैंड में केएल राहुल के लिए तालियां बजाते दिखी अथिया शेट्टी
View this post on Instagram
केएल राहुल की बैटिंग के दौरान उनकी दोस्त और बालीवुड स्टार अथिया शेट्टी स्टैंड में रितिका सजदे के साथ बैठी हुई थी। आपको बता दें कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी पिछले काफी समय से साथ-साथ देखे जा रहे हैं। इंग्लैंड टूर पर भी केएल राहुल के साथ अथिया शेट्टी गई थी।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: स्काॅटलैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत का क्रेडिट जानिए विराट कोहली ने किसे दिया
धोनी ने किया सिक्स का इशारा
इन सबके अलावा मुकाबले के दौरान एक वाकये ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। केएल राहुल, रोहित शर्मा जब क्रीज पर बैटिंग कर रहे थे और खूब चौके छक्के बटोर रहे थे। ठीक उसी दौरान मैदान में लगी स्क्रीन पर एमएस धोनी दिखाई दिए। टीम इंडिया के बल्लेबाजों के शॉट मारने पर धोनी ड्रेसिंग रूम से ही छक्के का इशारा करते दिखाई दिए।
भारत के खिलाड़ियों ने स्कॉटिश प्लेयरों से की बात
मुकाबला समाप्त होने के बाद भारतीय टीम ने अपने व्यवहार से स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों का दिल खुश कर दिया। टीम इंडिया के खिलाड़ी स्कॉटिश ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर उनके खिलाड़ियों से बात की। इस दौरान कप्तान कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्रचंद्र अश्विन और जसप्रीत बुमराह समेत कई अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहें।
ये भी पढे़ं- हरभजन सिंह ने कहा, केएल राहुल नहीं बल्कि रोहित शर्मा के साथ ये युवा बल्लेबाज करें ओपनिंग
आपको बता दें कि ऐसे नजारे कम ही देखने को मिलते हैं कि कोई बड़ी टीम के प्लेयर विरोधी टीम के खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में जाकर बात करते दिखते हैं। हालांकि आईपीएल के दौरान ऐसे दृश्य देखने को मिल जाते हैं। बात करें अगर स्कॉटलैंड की टीम की स्कॉटलैंड की टीम काफी जुझारू है अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है।