वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय ODI टीम देखकर समझ से परे है चयनकर्ताओं के ये तीन फैसले

वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली वन डे सीरीज के लिए टीम की घोषणा की जा चुकी है। टीम से रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, विराट कोहली जैसे कई बड़े नाम गायब है। बार बार अपने मुख्य खिलाड़ियों को आराम देने का ये फैसला लोगो को समझ नहीं आ रहा है। इस टीम में शिखर धवन को कैप्टन और रविंद्र जडेजा को वाइस कैप्टन बनाया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय ODI टीम देखकर समझ से परे है चयनकर्ताओं के ये तीन फैसले

1. विराट कोहली को आराम

download 2

विराट कोहली दुबारा फॉर्म में आने के लिए तरस रहें है, ऐसे में उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैच खिलाने चाहिए। जिससे वह अलग अलग गेंदबाजों को फेस कर उन्हें समझ पाए और अपनी तकनीक पर सुधार कर अपना आत्मविश्वास वापिस पाए।

ऐसे में उन्हें बार बार आराम देना का फैसला समझ से परे है। तर्क दिया जा रहा है कि टी20I वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों को भरपूर आराम देने के मंशा से ऐसा किया गया है। पर जब तक विराट को ज्यादा से ज्यादा खिलाया नहीं जायेगा वह फॉर्म में वापिस कैसे आयेंगे!

2. रोहित शर्मा को छह मैच बाद फिर से आराम दिया जाना

images 1 3

कैप्टन रोहित शर्मा आईपीएल के बाद से ही कोई भी मैच नही खेल पाए हैं। पहले उन्हें आराम दिया गया था बाद ने उन्हें कोविड हो गया था। ऐसे में वह अभी इंग्लैंड के खिलाफ तो 6 मैच खेलेंगे पर टीम को अपने मुख्य प्लेयर्स को ज्यादा से ज्यादा मौके देने की जरूरत है। रोहित का बल्ला आईपीएल में भी खामोश ही रहा था ऐसे में जब तक वह ज्यादा खेल नहीं खेलेंगे उनका फॉर्म में वापिस आना मुश्किल है

भु3. वनेश्वर कुमार को नहीं दिया मौका, टीम में अनुभवी तेज गेंदबाजों की कमी

images 13

भूवि ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छी वापसी की है। ऐसे में उनके जैसे अनुभवी गेंदबाज को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजो की अनुपस्थिति में मौका दिया जाना चाहिए था। टीम अपना कोई भी मैच गवांना नहीं चाहेगी ऐसे में टीम को एक अनुभवी तेज गेंदबाज को रखना जरूरी था।