एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड का एलान हो चुका है। जहां के एल राहुल को बतौर उपकप्तान टीम में वापसी हुई है वहीं विराट कोहली ने भी टीम में जगह बनाई है।
वहीं भारत को एक झटका लगा है जहां जसप्रीत बुमराह इं’जरी के चलते स्क्वाड का हिस्सा नहीं है। एशिया कप में भारतीय T20I टीम देखकर समझ से परे है चयनकर्ताओं के ये तीन फैसले।
1. संजू सैमसन को एक बार फिर किया गया नजरंदाज
एक बात जो हर बार सवाल उठा जाती है वह है संजू सैमसन को नजरंदाज करना। सैमसन को टीम में लगातार मौके 2015 से नहीं दिए है। इस तरह से ये स्टार प्लेयर किस तरह अपना शत प्रतिशत टीम के लिए दे पाएगा। संजू सैमसन एक भरोसेमंद खिलाड़ी है और उनको स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता था। सेलेक्टर्स का ये फैसला थोड़ा समझ से परे हैं।
2. टीम में केवल एक अनुभवी फुल टाइम तेज गेंदबाज, आवेश खान की जगह मोहम्मद शमी को दिया जा सकता था मौका
इंज’री के वजह से भारत के पेस के पहली पसंद जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं है। वहीं हर्षल पटेल भी रिब इंजरी के चलते बाहर है।
ऐसे में टीम को जरूरत थी कि भुवनेश्वर कुमार के साथ एक और अनुभवी तेज गेंदबाज को स्क्वाड में जगह देते। अर्शदीप तो फिर भी हाल फिलहाल में खुद को साबित कर चुके है पर आवेश खान की जगह मोहम्मद शमी के नाम पर विचार किया जा सकता था।
3. भारत के लिए इस साल टी 20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को रखा गया बतौर स्टैंडबाई
श्रेयस अय्यर साल 2022 में भारत की तरफ से टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 14 मैच में 44 की भी ऊपर की औसत से 449 रन बनाए है। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं।
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 140 से ऊपर रहा हैं। ऐसे में भारत के लिए 2022 में टी20I में सबसे सफल बल्लेबाज को स्टैंडबाई में रखने का निर्णय समझ से परे हैं।