“अगर भारत मैच हार जाए तो मैं जिम्बाब्वे के नागरिक से करूंगी शादी”, पाकिस्तानी अभिनेत्री का ऐलान

Sehar Shinwari IND vs ZIM: T20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर खेला जा रहा है। टूर्नामेंट अब अपने पूरे रोमांच पर है। टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक दूसरे के खिलाफ जोर आजमाइश कर रही है। आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई भी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है।

टीम इंडिया (Team India) से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम को जिंबाब्वे के हाथों की खानी पड़ी थी, लेकिन अब जब पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया है तो अब सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी संभावनाएं भी जग गई हैं।

लेकिन ऐसा तभी हो सकता है कि जब जिंबाब्वे की टीम भारतीय टीम को हरा दे। ऐसे में अब पाकिस्तान की जानी-मानी अदाकारा सेहर शिनवारी (Sehar Shinwari) ने जिंबाब्वे के सामने एक शानदार प्रस्ताव रखा है।

जिंबाब्वे के हाथों टीम इंडिया की हार होने पर जिंबाब्वे की बहु बनना स्वीकार करेंगी सेहर शिनवारी

पाकिस्तान की मशहूर सेहर शिनवारी (Sehar Shinwari) ने ट्विटर के जरिए ऐलान किया है कि अगर जिंबाब्वे की टीम अपनी अगले मैच में भारतीय टीम को हराने में सफल रहती है तो वे मुंबई के लड़के से शादी करेंगी।

Sehar Shinwari ने अपने ट्वीट में लिखा,’मैं जिंबाब्वे के लड़के से शादी करूंगी अगर उनकी टीम करिश्माई अंदाज में अगले मैच में टीम इंडिया को शिकस्त दे देती है तो।’ पाकिस्तान की एक्टर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनका यह ट्वीट जमकर वायरल हो गया।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ गरजा विराट कोहली का बल्ला, भारत ने दिया 185 रनों का लक्ष्य

6 तारीख को भारत और जिंबाब्वे उतरेंगे एक दूसरे के सामने

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया 6 नवंबर को जिंबाब्वे के खिलाफ सुपर लीग चरण का अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है।

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम एमसीजी (MCG) के मैदान पर पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में 5 विकेट से मात दे चुकी है। दूसरी तरफ इसी मैदान पर जिंबाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया था।

पाकिस्तान के लिए आसान नहीं है सेमीफाइनल की

पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका पर जीत दर्ज करने के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने के ख्वाब देखने लगी है। लेकिन उसके ख्वाब पूरे होंगे इस बात में अभी भी संशय है।

पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में 4 अंक लेकर तीसरे पायदान पर है। मान लीजिए कि अगर जिंबाब्वे की टीम टीम इंडिया को हरा भी देती है तो पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश को शिकस्त देनी होगी।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: सेमीफाइनल में किससे भिडे़गी टीम इंडिया? न्यूजीलैंड के बाद अंतिम-4 में इंग्लैंड ने बनाई जगह