भारतीय स्पिनर ने 10 रन देकर झटके 8 विकेट, हैट्रिक भी हासिल की, पर ODI टीम इंडिया में नहीं मिला मौका

शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) डोमेस्टिक क्रिकेट का बड़ा नाम है। इन्होंने आईपीएल में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 450 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं।

33 साल के हो चुके बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने वाले शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) आज ही के दिन साल 2018 में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में इनके लिए आज का दिन काफी खास है।

इन्होंने झारखंड के लिए खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 10 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे और आपको बताते चलें कि लिस्ट एक क्रिकेट में विश्व के किसी भी गेंदबाज का यह सबसे बेहतर प्रदर्शन था। नदीम ने हैट्रिक भी पूरी की थी। मगर अब तक हमें भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेलने का अवसर नहीं मिला है। लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट मुकाबले खेले हैं।

विपक्षी टीम के आठ बल्लेबाज नहीं छू सके थे दहाई का आंकड़ा

shahbaazn3

20 सितंबर 2018 यानी आज ही के दिन चेन्नई में खेले गए एक मुकाबले में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था। टीम ने अच्छी शुरुआत की मगर मुकाबले में एक समय ऐसा आया जब टीम धीरे-धीरे बिखरनी शुरू हुई।

Shahbaz Nadeem ने राजस्थान की पूरी टीम को तहस-नहस कर दिया और उनकी पूरी टीम 28 ओवर 3 गेंदों पर 73 रन जोड़कर ऑल आउट हो गई। उस मुकाबले में राजस्थान के आज प्लेयर दहाई के अंक को भी नहीं छू पाए थे।

दो ओवर में बनाई थी हैट्रिक

shahbaaz n2उस मुकाबले में Shahbaz Nadeem ने 2 ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी की थी। नदीम ने 20वें की पांचवीं गेंद पर महिपाल को चलता किया था। और ओवर की लास्ट गेंद पर उन्होंने चेतन बिष्ट का विकेट लिया था। इसके बाद नदीम ने अगले ओवर की पहली गेंद पर तजिंदर सिंह को पगबाधा आउट करके पवेलियन की राह दिखाकर अपनी हैट्रिक पूरी की थी। उस मुकाबले में उन्होंने 10 ओवर में 4 ओवर मेडन गेंदबाजी की थी।

यानी कि उन्होंने उन्होंने कोई रन नहीं दिए थे। इस दौरान उन्हें 10 रन के एवज में 8 विकेट मिले थे। और उनसे पहले लिस्ट ए के क्रिकेट में सबसे अच्छे प्रदर्शन का रिकॉर्ड बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज Rahul सांघवी के नाम पर दर्ज था। Rahul सांगवी ने साल 1997 में दिल्ली के लिए खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस मुकाबले में 9 ओवर 5 गेंद गेंद बाजी करते हुए 15 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए थे।

उधर, राजस्थान को सस्ते में निपटाने के बाद झारखंड क्रिकेट टीम ने 14 ओवर 3 गेंदों में 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली थी। उस मैच में झारखंड के लिए सबसे ज्यादा 22 रनों का योगदान आनंद सिंह ने दिया था। स्टार क्रिकेटर इशान किशन 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे सौरभ तिवारी ने 19 रन और सुमित कुमार 19 रन बनाकर नाबाद रहे थे।