पाकिस्तान के पेसर Shaheen Afridi वर्ल्ड क्रिकेट का बड़ा नाम बन चुके हैं। इस पाक गेंदबाज पिछले कुछ समय में दुनियाभर में काफी नाम कमाया है।
बीते साल संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप में इन्होंने भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के खिलाड़ियों को आउट किया था। वर्ल्ड कप के काफी समय बाद शाहीन ने अपनी ड्रीम हैट्रिक के बारे में बताया है।
वर्ल्ड कप में पहली बार भारतीय टीम से जीता था पाकिस्तान
Shaheen Afridi ने अपनी ड्रीम हैट्रिक में रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA), विराट कोहली(VIRAT KOHLI) और केएल राहुल (KL RAHUL) का नाम लिया है।
गौर करने वाली बात यह है कि बीते साल भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को हुए महामुकाबले में शाहीन अफरीदी ने इन तीनों खिलाड़ियों को आउट किया था। इस हाईवोल्टेज मैच में पाकिस्तान की टीम ने टीम इंडिया को 10 विकेट से एक तरफा मात दी थी। ऐसा वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ था कि किसी विश्व कप में पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम को पराजित किया हो।
रोहित और राहुल को किया था क्लीन बोल्ड
24 अक्टूबर को खेले गए इस महामुकाबले में Shaheen Afridi ने रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) केएल राहुल और विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखाई थी। पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा और केएल राहुल को क्लीन बोल्ड किया था।
वहीं, विराट कोहली कैच आउट होकर पवेलियन लौटे थे। टीम इंडिया के खिलाफ इस मैच में Shaheen Afridi ने 31 रन देकर तीन विकेट झटके थे। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 151 रन ही बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने बगैर विकेट खोए 152 रन बनाकर टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को साल 2021 का आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर (पुरुष) का खिताब भी दिया गया है। इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज में T-20 वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था जहां पर पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।