नागरिकता संशो’धन कानून के खिलाफ कालिंदी कुंज शाहीन बाग रोड पर बीते 1 महीने से प्रदर्श’न चल रहा है। इसके कारण पूरा रोड लगभग ब्लॉ’क हो गया है। ऐसे में आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्क’तों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही आसपास की दुकानें भी लगभग बं’द पड़ी हैं।
इसी बीच दिल्ली पुलिस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल ट्वीट करते हुए कालिंदी कुंज शाहिद बाग रोड के प्रदर्श’नकारियों से अपी’ल की है कि आप लोग रोड नंबर 13 ए साइन बाग पर हो रहे प्रद’र्शन की वजह से आम लोगों की दि’क्कतों को समझे, जो रोड बं’द करने की वजह से दिल्ली और एनसीआर के लोगों, सीनियर सिटीजन, इम’रजें’सी म’रीजों और स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। फिलहाल यह मामला हाई कोर्ट में है। हम प्रदर्श’नकारियों से सहयोग और आम जनता के हितों को ध्यान में हुए रोड को छोड़ने की अपी’ल आप लोगों से कर रहे हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें, नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाली कालिंदी कुंज शाहीनबाग सड़क पर विरो’ध प्रद’र्शन की वजह से एक महीने से बं’द है। इसके अलावा धरना प्रद’र्शन की वजह से वहां पर जो दुकानें और शोरूम है। वह भी करीब-करीब बं’द पड़े हुए हैं। साथ ही इस रोड पर बं’द होने की वजह से डीएनडी पर जा’म की सम’स्या भी पैदा हो रही है।
गौरतलब है कि, नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राजनीतिक स्तर पर जमकर सिया’सत हो रही है। एक तरफ जहां कांग्रेस समेत ज्यादातर वि’पक्षी दल नागरिकता संशो’धन कानून के विरो’ध में हैं और इसे ध’र्म के आधार पर बनाए गए कानून बता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी उन सभी आरो’पों को नका’रते हुए इस कानून को पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धा’र्मिक रूप से प्रता’ड़ित लोगों के हितों के लिए बता रही है और उन्हें भारत में संशो’धन कानून के जरिए नागरिकता देने की बात कर रही है।