हाल ही में भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। विराट कोहली (Virat Kohli) इससे पहले टी20 की कप्तानी छोड़ चुके थे जबकि वनडे की कप्तानी बीसीसीआई ने उनसे छीन ली थी। अब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली कड़ी शिकस्त के बाद टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी है।
हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी छोड़ने को लेकर तमाम तरीके के कयास लगाए जा रहे हैं मगर सही वजह विराट कोहली ही जानते हैं।
दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गजों ने की विराट कोहली (Virat Kohli) की सराहना
उम्मीद है कि भारत का यह पूर्व कप्तान जल्द ही एक बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेलता हुआ नजर आएगा। विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद दुनिया भर के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर खिलाड़ी शेन वार्न सहित तमाम दिग्गजों ने उन्हें उनके योगदान और आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
बैटिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं विराट कोहली (Virat Kohli)
ऐसे में भला पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) कहां पीछे छूटने वाले थे। उन्होंने भी विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से इस्तीफे पर अपनी बात रखी है।
पाकिस्तान का यह पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) विराट कोहली के फैसले के समर्थन में खड़ा है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने यह जानने के लिए पर्याप्त क्रिकेट खेल ली है कि क्या सही और क्या गलत है।
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली जिस दौर से गुजर रहे उसके बारे में लगभग सभी खिलाड़ियों का एक्सपीरियंस है। किसी के साथ शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का यह भी मानना है कि विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ कर बल्लेबाजी पर फोकस करने का मन बनाया है ऐसे में अपने बैटिंग का आनंद ले सकते हैं।
विराट कोहली ने लिया सही डिसीजन
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान कहा, “मेरी राय में यह ठीक है। विराट ने पर्याप्त क्रिकेट खेला है और टीम का अच्छी तरह से नेतृत्व किया है।
मेरा मानना है कि यह सही निर्णय है। एक स्टेज आता है जहां आप दबाव को नहीं झेल सकते हैं, इसकी वजह से आपका खुद का प्रदर्शन प्रभावित होता है। इसलिए, मुझे लगता है कि उन्होंने लंबे समय तक और शानदार ले।”
दुनिया के चौथे सबसे सफल टेस्ट कप्तान है कोहली
गौरतलब है कि भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और अजहरुद्दीन जैसे दिग्गज कप्तानों को पीछे छोड़कर भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनने का गौरव हासिल किया है। उनकी कप्तानी में भारत ने 40 टेस्ट जीत हासिल की हैं। ऐसा कोहली के अलावा कोई भी भारतीय कप्तान नहीं कर सका है।
अगर पूरी दुनिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ पहले नंबर पर, दूसरे पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वा और तीसरी पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के बाद विराट कोहली चौथे नंबर पर आते हैं।