राजधानी दिल्ली के शाहिन बाग में नागरिकता सं’शोधन कानून के खिलाफ लगातार विरो’ध प्रद’र्शन जारी है, हालांकि इसी बीच एक ब’ड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल शाहीन बाग में धा’रा 144 लागू कर दी गई है। इसको लेकर शाहिन बाग में दिल्ली पुलि’स ने नो’टिस जारी करते हुए कहा कि क्षेत्र में लोग ना इकट्ठा हो और ना ही प्रद’र्शन करें। अगर कोई इस आदेश को नहीं मानेगा तो उसके खिलाफ का’नूनी कार्र’वाई की जा सकती है।
आपको बता दें कि शाहिन बाग में बीते ढाई महीने से महिलाएं नागरिकता संशो’धन कानून के खिला’फ वि’रोध प्रद’र्शन कर रही हैं और इसे ह’टाने की मांग कर रही है। फिलहाल शाहीन बाग में संयुक्त कमिश्नर डीसी श्रीवास्तव मौजूद है और वहां पर पुलि’स की व्यवस्था क’ड़ी कर दी गई है। साथ ही प्र’दर्शन स्थल के आसपास बड़ी तादाद में पुलि’स कर्मियों की तैनाती की जा रही है।
Delhi: Heavy police deployment in Shaheen Bagh as a precautionary measure, even after Hindu Sena yesterday called off protest site clearance call pic.twitter.com/5LVwLcaaoO
— ANI (@ANI) March 1, 2020
इस पूरे मामले पर संयुक्त कमिश्नर डीसी श्रीवास्तव ने कहा कि हम सुर’क्षा के मद्देनजर यहां पर भारी सं’ख्या में पु’लिस बल की तै’नाती कर रहे हैं। हमारा मकसद का’नून व्यवस्था को अच्छी तरह बनाए रखना है। पु’लिस सब पर क’ड़ी नजर रख रही है। इसके अलावा प्रद’र्शन करने वाले रास्ते की ओर पु’लिस की निगरानी बनी हुई है। हमे किसी भी अप्र’त्याशित घ’टना को रोकना है।
जानकारी के लिए आपको बता दें, हिं’दू सेना ने एक प्रेस रिलीज जारी किया था। इस रिलीज में कहा गया था कि 1 मार्च से शाहीन बाग में प्रदर्शन करने वाले लोगों को हटा दिया जाएगा इसको लेकर हिं’दू सेना के विष्णु गुप्ता ने ट्वीट किया कि दिल्ली पुलिस शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को हटाने में बुरी तरह से नाकामयाब रही है। भारत के संविधान के आर्टिकल 14, 19, 21 के तहत वहां आम लोगों के मूल अधिकारों का हन’न हो रहा है। हिं’दू सेना 1 मार्च 2020 को सुबह 10 बजे सभी राष्ट्रवादियों को ब्लॉक की गई सड़क को खाली कराने के लिए आमंत्रित करती है।हालांकि बाद में दिल्ली में भ’ड़’की हिं’सा के बाद हिं’दू सेना ने अपना फैसला बदल लिया था। माना जा रहा है कि पु’लिस ने सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया है।