शाहरूख खान की KKR टीम ने कर दी बड़ी गलती, जो जीता सकता था IPL 2023 की ट्राॅफी, उसी की कर दी छुट्टी

शाहरूख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रदर्शन बीते आईपीएल 2022 के दौरान कुछ खास देखने को नहीं मिला था। KKR टीम आईपीएल 2022 के दौरान प्वाइंट टेबल में 7वें पायदान पर मौजूद थी।

उसने कुल 14 मैच खेलकर महज 6 मैच में जीत और 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब इस बार हर हाल में आईपीएल 2023 का खिताब जीतना चाहेगी।

इस प्लेयर को रिलीज कर शाहरूख खान की टीम KKR ने कर दी गलती

हालांकि इसके पहले शाहरूख खान की टीम KKR द्वारा एक बड़ी गलती हो गई, जो कहीं न कहीं उनके आईपीएल 2023 के ट्राॅफी को जीतने में प्रभावित कर सकती है।

हम बात कर रहे हैं इस विजय हजारे ट्राॅफी के दौरान सौराष्ट्र की तरफ से बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन करने वाले शेल्डन जैक्सन की, जिन्होंने अकेले दम पर टीम को विजय हजारे ट्राॅफी का खिताब दिला दिया था। लेकिन इस युवा खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने रिलीज कर दिया है।

बताते चलें कि शेल्डन जैक्सन को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 60 लाख में खरीदा था।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में ऐसा नजर आ सकती है टीम इंडिया का प्लेइंग 11, देखें संभावित लिस्ट

फाइनल में अकेले दम पर दिलाई थी टीम को जीत

गौरतलब है किस सौराष्ट्र की तरफ से खेलने वाले शेल्डन जैक्सन विजय हजारे ट्राॅफी के फाइनल मैच के दौरान महाराष्ट्र के खिलाफ अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 136 गेंदों  का सामना करते हुए 133 रन नाबाद के शानदार पारी खेली थी।

उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम सौराष्ट्र ने 21 गेंद शेष रहते 5 विकेट से विजय हजारे ट्राॅफी का खिताब फाइनल जीतकर हासिल कर लिया। शेल्डन जैक्सन ने अपनी पारी में,12 चौके और 5 छक्के लगाए।

ऐसा रहा था क्रिकेट करियर

36 साल के शेल्डन जैक्सन ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान फर्स्ट क्लास के कुल 80 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 50.16 के औसत से 6020 रन निकले। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 32 अर्धशतक जड़ा। वहीं उन्होंने लिस्ट A के क्रिकेट में 77 मैच खेलकर 38.30 के औसत से 2643 रन बनाए। इसमें 9 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं।

ऐसे में तो ऐसा ही लगता है कि शाहरूख खान की टीम KKR ने इन फॉर्म इस अनुभवी गेंदबाज को रिलीज कर बहुत बड़ी गलती कर दी हैं। हो सकता है कि टीम नीलामी में एक बार फिर इनपर दांव लगाए।

ये भी पढ़ें- KKR ने चली तगड़ी चाल, 20 लाख कीमत के खिलाड़ी को देकर 10.75 करोड़ के खिलाड़ी को बनाया टीम का हिस्सा