तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में लाइका कोवई किंग्स ने प्रतिद्वंदी टीम को 2 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है। इस मुकाबले में नेल्लाई रॉयल किंग्स को हार का मुंह देखना पड़ा है।
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेलाई रॉयल किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए लाइका कोवई किंग्स ने 8 विकेट खोकर 209 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया है।
नेल्लाई रॉयल किंग्स ने बनाया था पहाड़ जैसा स्कोर
दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में लाइका कोवई किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद किया था। जिसके बाद नेल्लाई रॉयल किंग्स की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 208 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। नेल्लाई रॉयल किंग्स के लिए इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज श्री निरंजन 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
जबकि सूर्य प्रकाश भी 25 रन बनाकर आउट हुए।बाबा अपराजित ने 44 रनों का योगदान दिया जबकि संजय यादव ने गजब का खेल दिखाते हुए 26 गेंदों पर 55 रन कूट डालें। दूसरी तरफ अजितेश ने भी 38 रनों का योगदान दिया। जिसके दम पर टीम 208 रन बनाने में कामयाब रही। लाइका कोवई किंग्स के लिए इस मुकाबले में मनीष रवि और अभिषेक तवर ने दो-दो विकेट लिए।
8 विकेट खोकर लाइका कोवई किंग्स ने हासिल की जीत
दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाइका कोवई किंग्स के लिए सुरेश कुमार ने 21 और श्रीधर राजू ने 28 रन बनाए। जबकि साईं सुदर्शन ने 33 गेंदों पर 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
इसी दौरान शाहरुख खान ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 24 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए अभिषेक तवर (Abhishek tanwar) ने भी 33 रन बनाए। ऐसे में लाइका कोवई किंग्स 8 विकेट खोकर जीत के लिए मिले लक्ष्य को हासिल करते हुए फाइनल का टिकट कटाया।