IND vs BAN: T20 वर्ल्ड कप 2022 में 2 नवंबर को खेले गए एक मुकाबले में एक बड़ा ड्रामा होने से बच गया। मुकाबले में विराट कोहली और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का सामना होने वाला ही था कि मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर किसी को यकीन नहीं हुआ।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेश के खिलाफ किस मुकाबले में नाबाद 64 रनों की पारी खेली। भारत ने ये मुकाबला 5 रन से अपने नाम किया था।
16 वें ओवर का है वाक्या
Again kohli Calling a No ball #INDvBAN #indvsban #kohli
#T20WorldCup pic.twitter.com/XbSi3BgZum— Dr Sardar Ali Shahbaz🇵🇸🇵🇰 (@Alishahbaz_7) November 2, 2022
आपको बताते चलें की टीम इंडिया की इनिंग के 16 ओवर की आखिरी गेंद पर हसन महमूद ने विराट कोहली को बाउंसर मारने की कोशिश की मगर गए इतनी ज्यादा ऊपर चली गई कि कोहली ने अंपायर से नो बाल देने की मांग कर डाली।
विराट के ऐसा करने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने विराट के इस रवैए पर एतराज जताते हुए अंपायर के पास गए। लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ वह काफी सराहनीय है।
After playing short pitch delivery Virat Kohli asked the umpire that it’s a no ball while Shakib didn’t like it and at the end both hugged each other. What a moment of the game, Indian legend & Bangladeshi super star together. #INDvsBAN #INDvBAN #T20WorldCup pic.twitter.com/RaFaATb4pH
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) November 2, 2022
विराट और शाकिब के इस अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं लोग
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन जैसे ही अंपायर की तरफ गए। उसी दौरान विराट कोहली भी अंपायर के पास पहुंच गए। इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने विराट कोहली को गले लगा। ऐसे में गहमागहमी का माहौल तुरंत सादगी में बदल गया। विराट और शाकिब के गले लगने का अंदाज़ लोगों को खूब भा रहा है।
दूसरी तरफ अपने एग्रेसन के लिए फेमस विराट कोहली ने गहमागहमी के माहौल को अच्छे से हैंडल किया। जिसके बाद कोहली और शाकिब अल हसन आपस में गले लगते देखे गए। ऐसे में दोनों टीमों के बीच बढ़ी तकरार होते होते बच गई।
गौरतलब है कि मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 184 रन लगाए थे।
जवाब में बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए बारिश के कारण संशोधित किए गए 16 ओवर में 151 लक्ष्य से 5 रन दूर रह गई। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को उस मुकाबले में हराकर अंक तालिका में फिर से पहला स्थान प्राप्त कर लिया है।
ये भी पढ़ें- भारत vs बांग्लादेश के बीच बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड्स, विराट कोहली ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी