BAN vs AFG: अफगानिस्तान से मिली हार पचा नहीं पाए कप्तान शाकिब अल हसन, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का शानदार सफर जारी है और उसने अपनी लगातार दूसरे मुकाबले में क्रमशः श्रीलंका और बांग्लादेश को पटखनी दे दी है। ऐसा करके अफगानिस्तान की टीम अगले चरण यानी कि टॉप फॉर में जगह बना चुकी है। अफगानिस्तान बांग्लादेश को 7 विकेट से पराजित किया है।

अफगानिस्तान के हाथों मुकाबला हारने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अपने ही खिलाड़ियों पर भड़क गए। आर्टिकल में आगे पढ़ते हैं कि शाकिब अल हसन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान क्या कहा है।

मोसद्देक की जमकर सराहना की

mosedek afgबांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “जब आप पहले 7-8 ओवरों में 4 विकेट खो देते हैं तो यह हमेशा कठिन होता है। हम पहले 14-15 ओवर तक खेल में थे।

अफगानिस्तान टीम को जीत श्रेय जाता है। एक टी20 मैच में जो कोई भी टीम के लिए खड़ा होता है, उसे इसे अंत तक ले जाना चाहिए। मोसद्देक ने अच्छा खेला, लेकिन हमें और योगदान की जरूरत थी।”

अफगानिस्तान टीम के बांधे तारीफों के पूल

rashid khanबांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अफगानिस्तान की तारीफ करते हुए कहा,‘ हम जानते थे कि नजीबुल्लाह एक खतरनाक बल्लेबाज हैं। हमने सोचा था कि हमारे पास खेल है जब उन्हें अंतिम 6 ओवरों में 60 रन की जरूरत थी। लेकिन श्रेय नजीबुल्लाह को जाता है।” आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में जीत हासिल कर चुकी है।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान की टीम एशिया कप के सुपर 4 में क्वालीफाई कर चुकी है। बांग्लादेश के खिलाफ उसकी जीत में टीम के स्पिनर गेंदबाजों के साथ ही नजीबुल्लाह जादरान ने अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने 17 गेंदों पर 43 रनों की पारी के दौरान छह छक्के और एक चौका उड़ाया। दूसरी तरफ इब्राहिम जादरान ने 41 गेंदों पर 42 रनों की नाबाद पारी खेली। लास्ट के 5 ओवरों में अफगानिस्तान की टीम को जीत के लिए 52 रनों की दरकार थी। जिसे अफगानिस्तान की टीम ने 9 गेंद पहले ही हासिल कर ली।