“जब भारत के साथ खेलते हैं तो ऐसा ही होता है..” शाकिब अल हसन ने इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

IND vs BAN: विराट कोहली (64 रन) और केएल राहुल (50 रन) की शानदार पारियों के दम पर टीम इंडिया ने रोमांचक मैच में बांग्लादेश की टीम को 5 रनों से हरा दिया, जब मैच का आखिरी ओवर में बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत है तो उस समय टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

भारत के लिए इस मुकाबले में एक तरफ जहां बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया। बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट,हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट हासिल किया।

हार के बाद छलका बांग्लादेश के कप्तान का दर्द

भारत से मिली हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का दर्द छलक पड़ा है। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा कि, “जब कभी भी हम भारत के साथ खेलते हैं तो हमारे साथ ऐसा ही होता है। हम लगभग इस मुकाबले को जीतने के करीब पहुंचे, लेकिन जीत की फिनिश लाइन के पार नहीं पहुंच पाए। यह एक शानदार खेल था, यह शानदार खेल था जिसका दोनों टीमों ने लुत्फ उठाया।

लिटन दास के बांधे तारीफों के पूल

लिटन दास के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “लिटन दास हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, जिस तरह से लिटन दास ने पावरप्ले में बल्लेबाजी की, उससे काफी गति मिली और यह विश्वास दिलाया कि हम यहां शॉर्ट बाउंड्री होने के चलते टारगेट का पीछा कर सकते हैं।”

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : रोहित शर्मा के इस मास्टरस्ट्रोक से भारत को मिली शानदार जीत, बांग्लादेश को 5 रन से दी करारी मात

इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

वहीं टीम इंडिया से मिली हार का कारण बताते हुए शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने आगे बताया, “अगर जो आप भारत के टॉप चार बल्लेबाजों को देखें तो वो बहुत ही खतरनाक हैं। हमारी योजना इन चारों को आउट करने की थी और इसी वजह से तस्किन को लगातार गेंदबाजी कराई। दुर्भाग्य से तस्कीन ने विकेट नहीं लिए लेकिन वह बहुत किफायती थे। हम इस विश्व कप में हम काफी रिलैक्स हैं।”

सलामी बल्लेबाजों ने बांग्लादेश को दिलाई शानदार शुरुआत

बांग्लादेश के लिए पारी की शुरुआत करने वाले लिटन दास ने 27 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के लगाकर टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई थी। उनके साथी बल्लेबाज नजमुल हुसैन ने भी 25 गेंदों पर 21 रनों का बेहतरीन योगदान दिया था। बांग्लादेश की टीम ने पहले 7 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 67 रन लगाए थे।

बारिश के कारण मुकाबले के ओवर किए गए कम

बांग्लादेश की पारी के दौरान शुरुआत के सात ओवर खेली जा चुके थे और ऐसे भी बारिश आ गई। जिसके कारण पारी के ओवर कम करने के साथ ही स्कोर को संशोधित करके बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 16 ओवर में 151 रनों का टारगेट रखा गया था।

अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने कराई भारत की वापसी

पावरप्ले में बांग्लादेश की शुरुआत काफी तेज तर्रार रही थी। लेकिन बारिश के बाद भारत के गेंदबाज बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर हावी नजर आए। शाकिब अल हसन (13) और अफ़िफ हुसैन (3) को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन की राह दिखाई। ऐसे में मुकाबला भारत की तरफ मुड़ते नजर आया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने यासिर अली (1 ) और मोसदेक हुसैन(6) को पवेलियन की राह दिखाई।

ये भी पढ़ें- भारत vs बांग्लादेश के बीच बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड्स, विराट कोहली ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी