“उसकी वजह से मिली हार..”, सीरीज गंवाने के बाद छलका कप्तान शाकिब अल हसन का दर्द, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

मीरपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत के हाथों 3 विकेट की हार मिलने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की सराहना करते हुए मेहमान टीम के खिलाड़ियों की भी तारीफ की है।

बांग्लादेश की टीम टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबले भारत के हाथों हार चुकी है। दूसरे टेस्ट मुकाबले में हारने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बड़ा बयान दिया है।

सभी खिलाड़ियों ने दिया अपना योगदान लेकिन…

दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत के हाथों मिली 3 विकेट की हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा, “सभी ने योगदान दिया। हम हमेशा से जानते थे कि मीरपुर में हमारे पास मौका है। बहुत अच्छा टेस्ट क्रिकेट, जिसे दर्शक देखना पसंद करते हैं। दोनों टीमें वास्तव में अच्छी थीं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: केएल राहुल के इस एक फैसले से टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, बांग्लादेश को तीन विकेट से दी करारी मात

श्रेयस और अश्विन को श्रेय जाता है, उन्होंने दबाव को अच्छी तरह से झेला और एक साझेदारी बनाई। हमारे पास खेलने के लिए करीब 70 रन थे, बस एक विकेट की जरूरत थी।”

शाकिब अल हसन ने अपनी बातचीत में आगे कहा, “हम कई अगर लेकिन लेकिन के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन जिस तरह से हम लड़े उस पर मुझे गर्व है। यह (हरफनमौला कौशल) मेरा काम है, दुर्भाग्य से आखिरी मैच में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सका। इस साल हमारे पास पल थे लेकिन उम्मीद है कि अगला साल बांग्लादेश के लिए काफी बेहतर होगा।”

वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने दर्ज की थी 2-1 से जीत

आपको बताते चलें कि मेजबान टीम भले ही टेस्ट सीरीज में भारत के हाथों 2-0 से हार चुकी है, लेकिन वनडे सीरीज में भारतीय टीम को बांग्लादेश के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में भारत के लिए इशान किशन ने शानदार दोहरा शतक लगाया था।

जबकि टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में आर अश्विन और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए मेहमान टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी है।

ये भी पढ़ें :IND vs BAN : दूसरे टेस्ट में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास तो श्रेयस अय्यर ने किया कमाल