T20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर- 12 स्टेज के एक मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें आज आमने-सामने थी। जहां पर पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया है।
बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के सामने निर्धारित 20 ओवर में 128 रनों का लक्ष्य रखा था। बांग्लादेश की टीम इतनी कम रन क्यों बना सकी। इस बारे में सवाल करना जायज है लेकिन इस स्कोर में इजाफा हो सकता था, लेकिन अंपायर की एक फैसले के कारण बांग्लादेश के कप्तान Shakib al Hasan बगैर आउट हुए ही पवेलियन लौट गए।
दरअसल, बांग्लादेश के कप्तान के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई और अंपायर ने आउट दे दिया। इसके बाद शाकिब अल हसन (Saqib Al Hasan) ने अंपायर से इस पूरे मुद्दे पर बात भी की लेकिन कुछ बात नहीं बनी। अब यह मामला सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। क्रिकेट फैंस अंपायर के एक फैसले के बाद पाकिस्तान टीम पर धोखेबाजी का आरोप लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस अंपायर फैसले का जमकर विरोध कर रहे हैं।
खराब अंपायरिंग की भेंट चढ़ गए कप्तान शाकिब अल हसन
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली बांग्लादेश की टीम एक समय बड़े स्कोर की तरफ बनाई थी मगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शादाब खान ने अपने 1 ओवर में एक के बाद एक दो विकेट निकालकर बांग्लादेश की टीम को हाशिए पर ला दिया। उन्होंने अपने और में सबसे पहले सौम्या सरकार को पवेलियन की राह दिखाई।
इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान Shakib al Hasan को एलबीडब्ल्यू किया। हालांकि, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अंपायर के फैसले से सहमत नहीं थे। इसके बाद उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला किया। मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा लेकिन थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को बरकरार रखा। ऐसे में शाकिब अल हसन को पैवेलियन लौटना पड़ा।
अंपायरों ने नहीं मानी Shakib al Hasan की बात
आउट होने के बाद Shakib al Hasan मैदानी अंपायरों से बात करते देखे गए। उन्होंने अंपायरों से कहा कि गेंद में उनका बल्ला लगा है। लेकिन अंपायर ने उनकी दलीलों को खारिज करते हुए अपना निर्णय बरकरार रखा। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस आईसीसी को निशाना बनाते हुए अंपायरों को खरी खोटी सुना रहे हैं। इतना ही नहीं ट्विटर पर ‘नॉटआउट ट्रेंड ‘ कर रहा है।
यहां देखें सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन
As a Pakistani 🇵🇰 and true cricket lover, Feeling sad for shakib, that was not out 💔#PAKvsBAN#shakib#oops#pakistan#t20#shadab pic.twitter.com/WQkPsin497
— Waqas Hayat (@WaqasHayatJaved) November 6, 2022
#CricketTwitter, was that out or not-out?
Another controversial DRS decision in the #T20WorldCup.#ShakibAlHasan #PakvsBAN pic.twitter.com/oiSZkpBHvN
— Broken Cricket Dreams Cricket Blog (@cricket_broken) November 6, 2022
absolutely criminal third umpiring for such a crucial game. Just because it favours us doesn’t mean im going to support/justify it. It was not out. https://t.co/AU1yalgTzJ
— nma (@namaloomafraaad) November 6, 2022
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: सेमीफाइनल में किससे भिडे़गी टीम इंडिया? न्यूजीलैंड के बाद अंतिम-4 में इंग्लैंड ने बनाई जगह