कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने एक बहुत बड़ा दांव उस समय चला जब उन्होंने टी20I आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक ऑल राउंडर को अपनी टीम में बेस प्राइज में शामिल किया। टीम ने शाकिब अल हसन को 1.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
एक्सीलरेटेड ऑक्शन में बने कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा, ओडीआई में भी नंबर एक पर विराजमान है
शुरुआती ऑक्शन में शाकिब अल हसन को कोई भी खरीदार नहीं मिला था। कोलकाता ने एक्सीलरेट्स ऑक्शन में उन्हें अपनी टीम से जोड़ा।
शाकिब अल हसन न केवल टी 20I में बल्कि ओडीआई में भी ऑल राउंडर की आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर विराजमान है। उनके जैसे खिलाड़ी को शुरुआत में कोई बायर न मिलना चौंकाने वाला था।
ये भी पढ़ें- क्या महेंद्र सिंह धोनी ने चुन लिया चेन्नई सुपरकिंग्स का अगला कप्तान? नीलामी में CSK ने चला ये बड़ा दांव
हाल में टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए कर रहे है शानदार प्रदर्शन
हाल में शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ टेस्ट में भी खेल रहे है। वह टीम के कैप्टन है। शाकिब अल हसन टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरी पारी में बल्ले से जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने 84 रनों की शानदार पारी खेली थी।
वही दूसरे टेस्ट मैच में गेंद से कहर बरपाते हुए टीम इंडिया के खिलाफ उन्होंने चार विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनके इस साल के आंकड़ों की बात करे तो 15 टी20I मैच में उन्होंने लगभग 130 को स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाए हैं। वहीं 11 विकेट भी लिए हैं।
शाकिब अल हसन ने अनेक बार अपनी टीम को अकेले दम पर मैच जीतने में मदद की है। वह इससे पहले भी कोलकाता की टीम से ही जुड़े हुए थे।
मैच फिक्सिंग मामले में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर 2 साल का लगा था बैन
शाकिब-अल-हसन यकीनन बांग्लादेश के महानतम क्रिकेटर हैं, हालांकि कई दफा मैदान पर उनके खराब रवैये के लिए जाना जाता है।
35 साल के इस हरफनमौला को उनके गुस्से पर कंट्रोल नहीं है। ढाका प्रीमियर लीग में अंपायर के साथ बुराब बर्ताव किया। इसके अलावा शाकिब अल हसन मैच फिक्सिंग मामले में दो साल का प्रतिबंध लग चुका है।
बहुत अनुभव है इस बांग्लादेशी खिलाड़ी पास, अंतराष्ट्रीय मैच के साथ साथ कई देशों के टी 20 लीग में लेते है हिस्सा
शाकिब के अनुभव की बात करे तो उन्होंने आज तक 383 मैच खेले है। जिसमें वह 6301 रन बना पाए हैं। इसमें 26 अर्धशतक शामिल है। साथ में वह 433 विकेट ले चुके है।
अंतराष्ट्रीय स्तर पर वह कुल 398 मैच खेल चुके हैं। इस में वह कुल 13432 रन बना चुके है और 651 विकेट ले चुके है। वह बांग्लादेश के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाते है।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया से दूर चल रहे अंजिक्य रहाणे की खुली किस्मत, आखिरी मौके पर इस फ्रेंचाइजी ने बेस प्राइस पर किया शामिल