भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पूरी दुनिया में क्रिकेट के भगवान के तौर पर सम्मान दिया जाता है। सचिन तेंदुलकर अपने जमाने की बड़े खिलाड़ी रहे हैं। वह दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम पर 100 इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज है।
मगर भारत के इस महान खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वार्न महान नहीं मानते हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शेन वार्न ने अपने इंटरव्यू में टॉप-5 बल्लेबाजों का चयन किया है और इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को उन्होंने जगह न देकर सबको चौंका दिया है।
सचिन के रिकॉर्ड दे रहे हैं उनकी काबिलियत की गवाही
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने फॉक्स इंटरव्यू में उन पांच खिलाड़ियों के नाम गिनाए हैं जिन्हें वे लीजेंड की श्रेणी में रखते हैं। मगर उन्होंने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपनी इस खास सूची में जगह नहीं दी है।
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक और पहला दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन ने अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान वनडे में 18426 और टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन बनाए हैं।
सचिन के अलावा रोहित को भी नहीं दी जगह
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वार्न ने अपने इंटरव्यू में उन पांच खिलाड़ियों का नाम लिया है, जिनके खेल के तरीके से वे काफी हद तक प्रभावित है। मगर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर में अपनी इस लिस्ट में भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को भी जगह नहीं दी है।
रोहित शर्मा भारत की मौजूदा दौर के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक है। इस खिलाड़ी को हाल ही में बोर्ड ने अपना पूर्णकालिक कप्तान नियुक्त किया है।
इस कंगारू खिलाड़ी को बताया सर्वश्रेष्ठ
शेन वार्न ने फॉक्स इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को अपनी इस लिस्ट में पहला स्थान दिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 7 हजार टेस्ट रन बनाए हैं।
शेन वार्न ने अपनी लिस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को दूसरे नंबर पर रखा है। इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को जगह दी हैऔर नंबर चार पर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को रखा है, जबकि आखिरी में ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी मारनश लबुशेन जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
शेन वार्न द्वारा दुनिया के टॉप-5 बल्लेबाज
शेन वार्न द्वारा चुने गए दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ, नंबर दो पर इंग्लैंड के जो रूट, नंबर तीन पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, नंबर चार पर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और अंत में नंबर पांच पर मारनश लबुशेन का नाम आता है।