ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का एक्सी’डेंट हो गया है। एक्सी’डेंट के वक्त उनके साथ बाइक पर उनका बेटा भी मौजूद था। इसी दौरान वह बाइक से गिर गए और तकरीबन 15 मीटर तक घसीटते हुए चले गए।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की खबर के मुताबिक, शेन वार्न को इस सड़क दुर्घ;टना में काफी चो;टें आई हैं। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। शेन वार्न के मुताबिक उन्हें काफी चो’टें आई हैं उन्होंने इसके साथ ही कहा कि उनको इस बात का भी डर था कि उनका पैर और हिप ना टूट जाए।
शेन वार्न पहले भी फंस चुके हैं विवादों में
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज स्पिनर गेंदबाज शेन वॉर्न ने उम्मीद जताई है कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 दिसंबर से शुरू होने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के प्रसारण से संबंधित कार्य को करने के लिए फिट हो जाएंगे।
शेन वार्न पिछले एक मॉडल और टीवी कलाकार जेसिका पवार को अ’श्ली’ल मैसेज भेजने के कारण विवादों में फंस गए थे। इसके बाद टीवी एक्ट्रेस और मॉडल ने शेन वार्न द्वारा भेजे गए अ’श्ली’ल मैसेज के स्क्रीनशॉट अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर साझा किए थे। मैसेज में साफ था कि शेन वार्न ने टीवी एक्ट्रेस को होटल में मिलने की बात कही थी।
टिम पेन को भी देना पड़ा इस्तीफा
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम की टेस्ट कप्तान टीम पेन भी अपनी महिला सहकर्मी को अ’श्ली’ल में मैसेज भेजने के चलते विवादों में फंस गए थे। विवादों के कारण उन्हें एशेज सीरीज से पहले ऐन मौके पर कप्तानी से आस्ट्रेलिया ने हटा दिया है। उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस को नया टेस्ट कप्तान बनाया है।
किसकी किसके कप्तानी गंवाने के बाद टीम पर अनिश्चितकाल के ब्रेक पर चले गए हैं। शेन वार्न ने पैट कमिंस को कप्तान बनाए जाने का समर्थन करते हुए कहा था कि अब समय है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टिम पेन को कप्तान की जिम्मेदारी से मुक्त कर किसी दूसरे को यह जिम्मेदारी सौंपे। इसके बाद पैटकमिंस को टेस्ट क्रिकेट का नया कप्तान और स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट का उपकप्तान बनाया गया है।