एशिया कप 2022 को लेकर फैंस व क्रिकेट जगत के दिग्गजों का रोमांच चरम पर है और लोगों को एशिया कप की शुरुआत होने का बेसब्री से इंतजार है।
टूर्नामेंट का पहला मैच 27 अगस्त को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। उसके बाद 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीम ने लगभग 9 महीने बाद क्रिकेट के मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ होंगी। इस मुकाबले से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने एक भविष्यवाणी की है।
शेन वॉटसन (Shane Watson) ने अपनी भविष्यवाणी में बताया है कि जो टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल रहेगी वह टीम एशिया कप का खिताब जीतेगी।
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में अब तक कुल 14 मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें टीम इंडिया ने 8 और पाकिस्तान ने 5 मैच अपने नाम किए हैं। एशिया कप में बीते 12 सालों में भारत को महज एक बार पाकिस्तान के हाथों मुंह की खानी पड़ी हैं।
भारतीय टीम इस बार एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करके पिछले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगी तो दूसरी तरफ आगामी आईसीसी T20 वर्ल्ड कप जो कि आस्ट्रेलिया की सरजमी पर खेला जाना है उसकी तैयारियां भी पुख्ता करना चाहेगी।
जानिए शेन वॉटसन (Shane Watson) ने क्या कहा है अपनी भविष्यवाणी में
पूर्व आस्ट्रेलियाई आलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने भविष्यवाणी करते हुए कहा,‘एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला पहला मैच बहुत खास होने जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान को अब पूरा विश्वास है कि वे इस भारतीय टीम को हरा सकते हैं। मेरा मानना है कि जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो ही एशिया कप की चैम्पियन भी बनेगी।”
शेन वॉटसन (Shane Watson) ने अपनी भविष्यवाणी ने आगे कहा किटीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला और एशिया कप का खिताब दोनों जीतने में कामयाब रहेगी। शेन वाटसन ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों की सराहना करते हुए कहा कि टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत नजर आ रही है ऐसे में किसी भी टीम को टीम इंडिया के बल्लेबाजों को रोकना काफी मुश्किल काम होगा।
कौन सी टीम बनेगी एशिया कप की विजेता?
एशिया कप के विजेता का नाम पूछने पर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने कहा,”एशिया कप में भारत सबसे मजबूत टीम के रूप में उतरेगा।
रतीय टीम परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालना जानती है, इसलिये मुझे लगता है को वो ही एशिया कप जीतेगा मुझे लगता है कि पाकिस्तान भी भारत से जीत सकता है, क्योंकि लंबे समय के बाद भारतीय टीम के खिलाफ पहली बार जीत हासिल करने का आत्मविश्वास उन्हें मिला है।”