यूनाइडेट अरब अमीरात के खास शहरों में से एक शारजाह में बीते रोज बहुत बड़ा और भ’यान’क हा’द’सा हुआ है। बता दें कि शारजाह की रोड पर एक ट्रक और दो अन्य गाड़ियों के बीच हुआ। खबरों में बताया जा रहा हैं कि ये भी’षण दुर्घटना शारजाह की अल जैद रोड पर हुई है।
इस दुर्घटना के संदर्भ में अब तक जो भी जानकारी सामने आई है। उसके मुताबिक रोड पर चलती हुई गाड़ी का टायर एका एक अचा’नक फ’टने के कारण से ट्रक के ड्राइवर का गाड़ी पर से कंट्रोल ह’ट गया और कुछ ही पल में इतनी बड़ी दु’र्घ’टना हो गई। बताया गया है कि जब ट्रक ड्राइवर नियंत्रण खो’या, तभी उसी दौरान दो पिकअप वाहनों से टकराते हुए सड़क के वि’परी’त दिशा में उतर गया। हा’दसे में दो वाहन चालकों में से एक ड्राइवर की मौ’त हो गई, जबकि बाकी लोग घा’यल हो गए।
वहीं शारजाह पु’लिस ने जानकारी दी है कि पु’लिस कंट्रोल रूम में दोपहर में करीब 1 बजकर 20 मिनट पर एक कॉल आया, जिसमें बताया गया कि Al Dhaid -Sharjah रोड पर एक ट्रक दु’र्घट’ना हुई है। इसके बाद एक इमर’जेंसी सहायता टीम को मौके पर भेजा गया। सहायता टीम ने मौके पर पाया की 1 गाड़ी ड्राइवर की मौके पर ही मौ’त हो गई थी और दो अन्य की हालत गं’भीर थी, हालांकि इसके बाद तुरंत घा’यलों को अस्प’ताल पहुंचाया है।
बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना के बाद म’लबे को हटा लिया गया और एक बार फिर से सभी मार्गों को यातायात के लिए खोल दिया। इसके अलावा शारजाह पु’लिस जनरल कमांड ने सभी ड्राइवर्स को यात्रा से पहले टायर जाँच करने का निर्देश दिया।