देश की बां/ट/ने की बात कहने वाले जवाहरलाल नेहरू के छात्र शरजील इमाम को आखिरकार दिल्ली पु/लि/स की अपरा/ध शाखा ने बिहार के जहानाबाद से गि/रफ्ता/र कर लिया।उस पर देश/द्रो/ह के मामले का के/स द/र्ज है। आपको बता दें शरजील इमाम पर भ/ड़का/ऊ भाषण देने के मामले में कई राज्यों में देश/द्रो/ह के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं उसको पकड़ने के बाद क्रा/इ/म ब्रां/च के पुलि/स उपायुक्त राजेश देव ने मीडिया में दिए गए बयान में कहा कि, हमने शरजील इमाम को जहानाबाद से गिर/फ्ता/र कर लिया है। इसको लेकर पुलि/स की 5 टीमें बनाई गई थी और उसको पक/ड़ने के लिए मुंबई, पटना और दिल्ली में छा/पे मा/रे गए थे।
अपनी बात को जारी रखते हुए दिल्ली पु/लिस क्रा/इम ब्रां/च के पु/लिस आयुक्त ने बताया कि शरजील को फूलवारी शरीफ में 25 जनवरी को देखा गया था। हमारे सामने शरजील के दो वीडियो थे जो सोशल मीडिया पर वाय/रल हुए थे। इसमें एक वीडियो जा/मिया का था जो 13 दिसंबर का है। वहीं दूसरा वीडियो अली/गढ़ का है। दोनों ही भाषण में शरजील भ/ड़का/ऊ बात कही थी। इसी वजह से पुलिस ने धा/रा 124ए और 153ए के तहत के/स द/र्ज किया है।
आपको बता दें, नागरिकता संशो/धन कानून को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में हो रहे वि/रोध प्रदर्शन के सू/त्रधा/र कहे जाने वाले जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र शरजील इमाम अब फं/सते हुए जा रहे हैं। मालूम हो कि शरजील इमाम ने उत्तर पूर्व भारत को शे/ष भारत से अल/ग करने की बात कही थी। बता दें, हाल ही में केंद्रीय एजेंसि/यों ने जेएनयू के छात्र शरजील इमाम के काको स्थित पैतृक आवास पर छा/पेमा/री की थी। बताया जा रहा है कि ये छा/पेमा/री स्थानीय जहानाबाद पु/लिस की मदद से की गई थी, हालांकि उस दौरान छा/पेमा/री में शरजील तो नहीं मिला था, लेकिन तीन लोगों को हि/रासत में लेकर पूछताछ की गई, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था।
इस बात की पुष्टि जहानाबाद एसपी मनीष कुमार ने की है। वहीं दिल्ली पुलि/स ने बताया कि जब शरजील के भाई मुज/म्मि/ल इमाम को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ शुरू हुई तो पूछता/छ के आधार पर क्लू मिलने से उसकी गिर/फ्तारी संभव हो सकी। फिलहाल शरजील को अब दिल्ली लाया जाएगा। गौरतलब है कि नागरिक संशो/धन कानू/न का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। एक तरफ जहां कांग्रेस समेत ज्यादातर विप/क्षी पार्टी इस कानू/न के विरो/ध में हैं और केंद्र सरकार से इसकी वापसी की मांग कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी नागरिकता संशो/धन कानून के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है और इसके बारे में बता रही है।
वही देश की 154 दिग्गज हस्तियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिखकर नागरिकता संशो/धन कानून के नाम पर हिं/सा/ करने वालों के खिलाफ क/ड़ी कार्र/वाई करने की मांग की है। इसमें न सिर्फ पूर्व जज बल्कि कई अफसर भी शामिल है। इन लोगों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिखकर कहा कि सीएए के नाम हिं/सा करने वाले लोगों के खिलाफ ए/क्शन लेना चाहिए, हालांकि इसमें किसी भी संगठन या फिर किसी विशेष व्यक्ति का नाम नहीं लिया गया।