दिवंगत शेख जायद की पुण्यतिथि पर UAE शेख मोहम्मद ने किया एक वीडियो शेयर

इस समय सभी कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं वहीं इस कोरोना वायरस के कहर के बीच यूएई के उपराष्ट्रपति ने एक विडियो पोस्ट किया है।

दरअसल, आज रमजान के पवित्र महीने में दिवंगत शेख जायद की पुण्यतिथि है वहीं इस मौके पर यूएई के उप-राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसी के साथ उन्होंने ट्विटर पर एक सरल कैप्शन के साथ एक शक्तिशाली वीडियो पोस्ट किया: “ज़ायेद ने आज क्या किया होगा?”

Sheikh Zayed Bin Sultan Al Nahyan

शेख मोहम्मद द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में बताया गया है कि कैसे देश के नेता और यहां के लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहे हैं। वहीं इस विडियो में ये भी दिखाया गया हैं कि शेख मोहम्मद, महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर, और शेख हमद बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, दुबई के क्राउन प्रिंस सहित देश के नेता ने कैसे देश के प्रयासों का नेतृत्व किया है।

संयुक्त अरब अमीरात में आज का दिन जायद मानवतावादी दिवस के रूप में जाना जाता है। वहीं इस साल कोरोना वायरस के कारण यूएई कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अपनी मानवीय विरासत के अनुसार दूसरे देशों में चिकित्सा सहायता भेजकर आगे बढ़ा रहा है, वहीं इस वीडियो का निष्कर्ष है कि दिवंगत संस्थापक पिता को अपने राष्ट्र और लोगों पर गर्व होता होगा क्योंकि “वे वही कर रहे हैं जो उन्होंने किया होगा”।

आपको बता दें, दुनियाभर में इस कोरोना वायरस के कारण 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही इस कोरोना वायरस की वह से 40 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।