Sheikh Mohammed ने वीडियो शेयर कर UAE के लोगों को दिया खास सन्देश

इस समय दुनियाभर में कोरोनोवायरस ने कोहराम मचा रखा है। वहीं इस कोरोना वायरस से मचे कोहराम के बीच संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने एक विडियो शेयर किया है जिसमे उन्होंने एक शानदार सन्देश दिया है।

संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने शनिवार को ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट किया है। इस 1 मिनट 11 सेकंड विडियो का कैप्शन दिया गया है “हम जीतेंगे …”

1 139

 

इस विडियो में दिखाया गया है कि “हर साल अलग-अलग खेल, खिताब जीतने और कप जुटाने के लिए” होता है लेकिन “पहली बार एक लंबे समय के लिए केवल एक ही टीम दिल जीतने के मामले में सभी को पीछे छोड़ देगी और वो है यूएई के डॉक्टर्स और इस आपातकालीन समय में काम करने वाले लोग जो कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ने के लिए खड़े हैं। “हम सभी चियर्स करेंगे, उनकी जीत के लिए प्रार्थना करें और इसके लिए हम सभी को समर्थन देना होगा, क्योंकि हम सभी एक साथ हैं और पूरी दुनिया एक तरफ के लिए खेल रही है। यह हमारा घरेलू मैदान है, यह हमारा विश्व कप है और हम जीतेंगे, ”

वहीं ये वीडियो अमीरात के सात लाइनों के लोगो और शेख मोहम्मद की एक लाइन के साथ समाप्त होता है जिसमें कहा गया है कि असंभव ही संभव है। ”

मालूम हो कि इसके पहले भी दुबई के शासक शेख मोहम्मद ने कोरोना को लेकर अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए एक खास संदेश दे चुके हैं। अपने मेसेज पोस्ट में शेख मोहम्मद ने लिखा- “दुनिया लंबे समय से सवाल कर रही है कि सच्ची ताकत कहां है। क्या अर्थव्यवस्था, राजनीति या दूसरे तरीके से चलती है?

Shaikh Mohammad Bin Rashid Al Maktoum

कोरोना वायरस फैलने से पता चला है कि स्वास्थ्य सेवा एक मुख्य शक्ति है जो अर्थव्यवस्था और राजनीति को एक ऐसे समय में आकार देती है जब एक बीमारी की वजह से पूरा देश ठहर जाता है।” शेख मोहम्मद का ट्वीट और इंस्टाग्राम पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे अब तक हजारों लाइक्स और रीट्वीट मिल चुके हैं।

आपको बता दें, दुनियाभर में इस कोरोना वायरस से 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 22 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस को रोकने के लिए ज्यादातर देशों ने लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस लॉकडाउन के दौरन भी कोरोना वायरस तेजी से फ़ैल रहा है जिसको रोकने के लिए ज्दातार देशों की सरकार लोगों से घर में रहने की सलाह दे रही है।