“बात हार या जीत की नहीं होती..”, टीम इंडिया से बाहर होने पर शिखर धवन का आया पहला रिएक्शन

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच नए साल में खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए जब मेजबान टीम का चयन हुआ तो उस दौरान चयनकर्ताओं ने कई ऐसे फैसले लिए हैं जो दिग्गजों के लिए हैरान करने वाले हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की स्क्वायड चुनते हुए चयनकर्ताओं ने टीम के सीनियर ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम में नहीं रखा है। शिखर धवन बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने में विफल रहे थे। वनडे टीम से बाहर होने के बाद शिखर धवन ने कुछ इस अंदाज में अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।

वीडियो के कैप्शन में लिखा कुछ ऐसा

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने बीते बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बात हार या जीत की नहीं होती है, जिगरे की होती है। काम करते रहो और बाकी भगवान की मर्जी पर छोड़ दो। ”

ये भी पढे़ं- रणजी ट्रॉफी में 278 के तूफानी स्ट्राइक से ठोके रन और चटकाए 4 विकेट, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

आपको बताते चले कि शिखर धवन भारत के लिए केवल वनडे टीम में शामिल थे। जिस दौरान टीम में रोहित शर्मा, राहुल और विराट नहीं होते तो उस दौरान शिखर धवन टीम की कप्तानी करते थे।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में ऐसा था शिखर धवन का प्रदर्शन

पिछले कुछ दिनों पहले कयास लगाया जाना था जी भारत की सर जमी पर आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है।

मगर पिछले कुछ समय में शिखर धवन की फॉर्म गड़बड़ा गई और बांग्लादेश की सीरीज में उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक नहीं रहा। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में शिखर धवन के बल्ले से क्रमश : 7,8 और 3 रन आए थे।

शिखर धवन ने अपनी वनडे करियर में अब तक कुल 167 मुकाबले खेले हैं। जिनमें उनके नाम पर 6793 रन दर्ज हैं। इस दौरान शिखर धवन के बल्ले से 17 शतक भी निकले हैं। दूसरी तरफ अगर इस खिलाड़ी के टेस्ट कैरियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अब तक टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मुकाबले खेल कर दो हजार से अधिक रन बनाए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :

हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार और शिवम मावी.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें :सहवाग की तरह बल्ले से मचाता कहर, रोहित शर्मा का तोड़ चुका बड़ा रिकाॅर्ड, अब 4.5 गुना दाम देकर केकेआर ने खरीदा