T20 सीरीज में 1-0 से जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम अब वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया था। जहां पर मेहमान टीम को न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से कड़ी शिकस्त दी थी।
पहले वनडे मुकाबले के दौरान एक तरफ जहां भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं गेंदबाजों ने पूरी तरह निराश किया। भारतीय गेंदबाज मेजबान टीम के केवल 3 विकेट ही निकाल पाए।
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इस मुकाबले में खासे महंगे साबित हुए। उन्होंने 8.1 ओवर करते हुए 68 रन खर्च किए। जबकि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 9 ओवर में 63 रन लुटाए। स्पिनर गेंदबाज यजुवेंद्र चहल (Yajuvendra chahal) ने 10 ओवर में 67 रन दिए। उम रान ने 10 ओवर में 66 रन खर्च किए।
पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में रहे थे नाकाम
वनडे सीरीज का पहला मैच गंवाने वाली भारतीय टीम के लिए दूसरा मुकाबला बेहद ही महत्वपूर्ण हो गया है। अगर इस मुकाबले में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता है तो भारतीय टीम सीरीज गंवा देगी। सीरीज बचाने के लिए उसे हर हाल में इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी।
अगर बात पहले वनडे मुकाबले की करें तो पहले वनडे मैच में भारत के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने प्लेइंग इलेवन में चार बल्लेबाजों के साथ ही दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को टीम में रखा था। दो ऑलराउंडर थे और दो तेज गेंदबाज थे। जबकि एक स्पिनर यानी कि यजुवेंद्र चहल के साथ पहले वनडे में उतरे थे।
ये भी पढ़ें- भारत बनाम न्यूज़ीलैंड दूसरे वनडे पर मंडरा रहा ये खतरा, टीम इंडिया के लिए खड़ी हुई मुसीबत
हालांकि, पहले वनडे मुकाबले में दीपक हुड्डा को मौका नहीं मिला था। आपको बताते चलें कि दीपक हुड्डा ने दूसरे टी-20 मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए थे।
टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में की शानदार गेंदबाजी
पहले वनडे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं पाने वाले दीपक हुड्डा ने मेजबान के खिलाफ T20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 2.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम के चार महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी।
खास बात यह थी कि उन्होंने 4 विकेट लेने के एवज में सिर्फ 10 रन खर्च किए थे। आपको बताते चलें कि तीसरे वनडे मुकाबले में दीपक हुड्डा को केवल एक ओवर गेंदबाजी करने का मौका दिया गया था। जहां पर उन्होंने केवल 3 रन खर्च किए थे। तीसरे टी ट्वेन्टी मुकाबले में उन्होंने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 9 गेंदों पर नाबाद 9 रन बनाए थे। हालांकि, बारिश के कारण मुकाबला रद्द किया गया था।
भारत के लिए इतने अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं दीपक हुड्डा
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने अब तक टीम के लिए कुल 23 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में उनके बल्ले से 18 इनिंग्स में कुल 443 रन निकले हैं।
दीपक हुड्डा ने वनडे फॉर्मेट की आठ मुकाबले खेल कर 141 रन और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 मुकाबले खेलकर 302 रन बनाए हैं। दीपक हुड्डा T20 क्रिकेट में शतक भी लगा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- खतरे में पड़ा कोहली का ये विराट रिकाॅर्ड, सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका