“हमें छठे गेंदबाज की जरुरत थी..”, मैच रद्द के बाद शिखर धवन ने बताया, क्यों किया संजू सैमसन को ड्राॅप?

शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया और केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द घोषित किया गया। हैमिल्टन में मूसलाधार बारिश के कारण सबसे पहले टॉस में विलंब हुआ और फिर मुकाबले को दो बार रुकना पड़ा और आखिर में अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण करने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला सुनाया।

आपको बताते चलें कि मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बारिश के कारण जिस समय मुकाबला रोका गया, उसी दौरान निर्णय लिया गया कि मुकाबले को 29-29 ओवर का खेला जाएगा।

मगर जब दूसरी बात बारिश के कारण मुकाबले में बाधा आई तो फिर मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया। भारत के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने दूसरे वनडे मुकाबले के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी थी।

बारिश के कारण मुकाबला रद्द होने के बाद संजू सैमसन को टीम में शामिल न करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दी।

इस कारण संजू सैमसन को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत की वनडे टीम की कमान संभाल रहे शिखर धवन ने प्लेइंग इलेवन की बात करते हुए कहा, “हम चाहते थे कि टीम में छठा गेंदबाज आए, इसलिए हमने संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को जगह दी।

दीपक चाहर को हमने इसलिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया क्योंकि हम उसे आजमाना चाहते थे और टीम में एक और स्विंग गेंदबाज लेकर आना चाहते थे।”

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के संन्यास के बाद कौन ले सकता है नंबर-3 पर उनकी जगह? ये 3 धुरंधर सबसे प्रबल दावेदार

मौसम पर नहीं है किसी का जोर, अगली मैच का बेसब्री से है इंतजार

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव करते हुए संजू सैमसन के स्थान पर दीपक हुड्डा को और शार्दुल ठाकुर की जगह पर दीपक चाहर को दूसरे वनडे के लिए टीम में जगह दी थी।

मुकाबला रद्द होने के बाद भारत के कप्तान शिखर धवन ने कहा, “मौसम पर हमारा कोई बस नहीं था। हमारे हाथ में बस इंतजार था। इसमें हम कुछ नहीं कर सकते अब बस अगले मुकाबले का इंतजार है।”

गौरतलब है कि वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द करने का फैसला किया गया। इस मुकाबले को पहले बारिश के कारण घटाकर 29- 29 ओवरों का खेले जाने का फैसला किया गया था। लेकिन दोबारा मूलाधार बारिश की वजह से मुकाबले को शुरू नहीं किया जा सका। ऐसी में मैदानी अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण करने के बाद मुकाबले को रद्द घोषित किया।

ये भी पढ़ें- खतरे में पड़ा कोहली का ये विराट रिकाॅर्ड, सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका