“हमारे पास एक अच्छा ऑफ स्पिनर नहीं..”, कोलकाता से शर्मनाक हार के बाद बहाना ढूंढते नजर आए शिखर धवन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के लीग चरण के अब कुछ ही मुकाबले शेष बचे हैं। ऐसे में टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पुरजोर कोशिश करती दिखाई दे रही। इसी कड़ी में पंजाब (PBKS) और कोलकाता(KKR) की टीम में बीते कल के मुकाबले में एक दूसरे के सामने थी।

जहां पर कोलकाता की टीम ने होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स को आखिरी गेंद पर हराकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। अब वह अंक तालिका में पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हारने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने हार के कारणों पर खुलासा करते हुए एक बड़ा बयान दे डाला है।

‘अगर हमारे पास एक अच्छा ऑफ स्पिनर होता तो बदल देते मुकाबले का परिणाम’-शिखर धवन

बीते कल के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 5 विकेट से हार झेलने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, ‘अंतिम ओवर शानदार था, अर्शदीप का बेहतरीन प्रयास और जिस तरह से उसने पिछले मैच के बाद वापसी की है, सारा श्रेय उसे जाता है यह काफी दिलचस्प था कि वह मैच को आखिरी गेंद तक ले गया। यह वास्तव में अच्छा रहा। मुझे लगता है कि हमारे पास एक अच्छा ऑफ स्पिनर नहीं है।

जब बाएं हाथ के बल्लेबाज आते हैं तो हमारे पास एक छोर से लेग स्पिनर होता है और दूसरे छोर से हमारे पास बाएं हाथ का स्पिनर होता है। इसलिए मुझे लगता है कि हम कुछ अधिक रन लुटा रहे हैं।’

ये भी पढ़ें : KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का आज होगा मुकाबला, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

टीम के लिए बनाए थे सबसे ज्यादा रन

पंजाब किंग्स के कैप्टन शिखर धवन ने मुकाबले में अपनी टीम के लिए 47 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन की शानदार पारी खेली थी।

इस दौरान उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और एक छक्का भी लगाया था। उन्हें इस मुकाबले में नितीश राणा ने वैभव अरोड़ा के हाथों कैच आउट करवा कर पवेलियन की राह दिखाई थी।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हारने के बाद अगर पंजाब किंग्स की अंक तालिका में स्थिति की बात करें तो वह अब मौजूदा समय में अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। उसने अब तक 11 मुकाबले खेल कर 5 में जीत और 6 में हार का स्वाद चखा है और उसका नेट रन रेट माइनस में है एवं उसके कुल अंक 10 हैं।

ऐसे में अब उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। दूसरी तरफ नीतीश राणा की अगुवाई में जीत दर्ज करने वाली कोलकाता की टीम अंक तालिका में पांचवें पायदान पर पहुंच गई है और उसके कुल 11 मुकाबलों में 5 जीत और छह हार के बाद 10 अंक हो गए हैं।

ये भी पढ़ें : RCB vs KKR: विराट कोहली ने जीता टाॅस, KKR टीम से इस स्टार प्लेयर की हुई छुट्टी, जानें प्लेइंग 11