IPL 2022 में आज, 12 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है।
सीएसके ने बनाए 216 रन
Innings Break!
A sensational 165-run partnership between Uthappa (88) and Dube (95*) guides #CSK to a total of 216/4 on the board.#RCB chase coming up shortly. Stay tuned!#TATAIPL pic.twitter.com/uOr7P60zVa
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2022
इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बना डाले।
रॉबिन उथप्पा और शिवम दूबे (Shivam Dube) की जोड़ी ने मचाया गदर
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत आरसीबी के खिलाफ कुछ खास देखने को नहीं मिली थी। टीम के दो शुरूआती विकेट महज 36 रन के स्कोर पर ही गिर गए। जहां ऋतुराज गायकवाड 16 गेंद पर 17 रन और मोईन अली 8 गेदं पर 3 रन की पारी खेलकर आउट हो गए, हालांकि इसके बाद पूरा गेम बदल गया।
रॉबिन उथप्पा ने शिवम दूबे (Shivam Dube) के साथ मिलकर 74 गेंद में 165 रनों की शानदार पार्टनरशिप की और चेन्नई सुपरकिंग्स को एक मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया। रॉबिन उथप्पा ने अपनी पारी में 88 रन बनाए, 50 बॉल में 4 चौके, 9 छक्के जमाए।
दूसरी ओर शिवम दूबे (Shivam Dube) ने 206 के स्ट्राइक रेट से 95 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इन धमाकेदार पारियों के दमपर ही चेन्नई सुपर किंग्स ने 216 का बड़ा स्कोर बनाया। ऐसे में अब आरसीबी को जीत के लिए 217 का टारगेट मिला है।
ओखिरी ओवर में धोनी से मिली थी खास सलाह
Watch @IamShivamDube‘s powerful 91-metre six!
📽️📽️https://t.co/CPUO4WacsY #TATAIPL #CSKvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2022
शिवम दूबे (Shivam Dube) जब आखिरी ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे तो दूसरे छोर पर उनके साथ महेंद्र सिंह धोनी थे। मैच की पारी के ब्रेक के दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि महेंद्र सिंह धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी ने उन्हें आखिरी ओवर में क्या सलाह दी। इस पर शिवम दूबे (Shivam Dube) ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि शांत रहो और आराम से गेंद को देखते रहो।’
मिड इनिंग के दौरान शिवम दूबे (Shivam Dube) ने आगे कहा कि, “मैंने मैच के दौरान सब कुछ सिंपल रखने की कोशिश की,ज्यादा कुछ खास करने की कोशिश नहीं की। मैं इस मैदान का आदी हूं, इसलिए मैंने अपनी बल्लेबाजी में अनुशासित रहने की कोशिश की।”
Shivam Dube, remember the name 🔥🔥 pic.twitter.com/lJBmFXcBO0
— Dhoni Army TN™🦁 (@DhoniArmyTN) April 12, 2022
शिवम दूबे (Shivam Dube) ने बताया कि, “वैसे पिच अभी भी सूखा है और अभी तक ज्यादा ओस नहीं है, इसलिए यह हमारे लिए अच्छा है। हमने रॅाबिन उथप्पा के साथ मिलकर छोटी बाउंड्री को निशाना बनाने का फैसला किया। हमें मैच जीतने के लिए बिना गेंदबाजी के अनुशासित रहने की जरूरत है, क्योंकि एक बाउंड्री छोटी होती है।”
ये रही चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।
ये रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप।