IND vs SL: 152 विकेट चटकाने वाले धाकड़ गेंदबाज टीम इंडिया में डेब्यू को तैयार, बुमराह की तरह गेंद से मचाता तबाही

आईपीएल में अपनी शानदार गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को ध्वस्त करने वाले स्टार गेंदबाज अब टीम इंडिया में दस्तक देने के लिए बेताब है। तेज गेंदबाज ने कहा है कि वह अब भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।

दरअसल हम बात कर रहे हैं आईपीएल के स्टार शिवम मावी के बारे में, जिन्हें हाल ही में दो बड़ी खुशखबरी मिली है पहली यह कि उन्हें गुजरात टाइटंस ने मिनी नीलामी में 6 करोड़ रुपए में खरीदते हुए अपनी टीम में शामिल किया है तो वहीं दूसरी खुशखबरी यह रही कि शिवम मावी को श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका दिया गया है।

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए शिवम मावी ने खुद को साबित किया है वहीं अब श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए शिवम मावी को मौका दिया गया है। 24 साल के इस शानदार गेंदबाज को खुद पर विश्वास है कि यदि हार्दिक पंड्या उन्हें मौका देंगे तो वह अपने कप्तान को निराश नहीं करेंगे।

अब तक चटका चुके हैं 152 विकेट

शिवम मावी ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11 मैच खेलकर 47 विकेट, लिस्ट ए क्रिकेट में 36 मैच खेलकर 59 विकेट और टी20 में 46 मैच खेलकर 46 विकेट हासिल कर चुके हैं। ऐसे में अब उनके नाम कुल 152 विकेट हैं।

जसप्रीत बुमराह की तरह शिवम मावी एक विकेट टेकर गेंदबाज हैं, जो न सिर्फ डेथ ओवर्स में विकेट निकालने में क्षमता है, बल्कि गेंद में अलग अलग वेरिएशन की भी कला शिवम मावी है।

ये भी पढ़ें- PAK vs NZ : दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड ने जीता टाॅस, यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग -11

हार्दिक पांड्या एक बेहतर कप्तान

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए शिवम मावी ने बताया कि हार्दिक पांड्या एक बेहतर कप्तान है तथा वह सभी खिलाड़ियों का समर्थन भी करते हैं आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ही प्रयास में अपनी टीम को चैंपियन बनाया था जो कि बेहद ही मुश्किल है.

वही एक इंटरव्यू में शिवम मावी ने कहा कि हार्दिक पांड्या एक कप्तान के रूप में बेहद ज्यादा चतुर है। वह एक रणनीतिकार भी है मैच में गेंद कब किसे देना है तथा किस बल्लेबाज को कोन से नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजना है वह अच्छी प्रकार से जानते हैं उम्मीद है कि वह मुझे प्लेइंग इलेवन में जरूर मौका देंगे यदि वह मुझे मौका देते हैं तो मैं बेहतर प्रदर्शन करूंगा।

शिवम मावी का पिछला सीजन बेहद ही शानदार रहा कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आई पी एल 2022 में 6 मैचों में खेलते हुए शिवम मावी ने 5 विकेट चटकाए थे।

वही शिवम मावी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7.25 करोड़ रुपए में खरीदा था हाल ही में शिवम मावी ने विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें : IND vs SL: 3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मिल सकता है डेब्यू का मौका