पिता शिवनारायण चंद्रपॉल के नक्शेकदम पर बेटे का धमाकेदार प्रदर्शन, 45 की औसत से टेस्ट क्रिकेट में ठोक डाले 453 रन

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार शिवनारायण चंद्रपॉल को ज्यादातर क्रिकेट फैंस के चहेते माने जाते हैं। उन्होंने क्रिकेट करियर में जो मुकाम हासिल किया है। उसके बारे में जितने भी बात की जाए वह बहुत कम ही होगी|

गौरतलब है कि 90 के दशक में वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम में सबसे ज्यादा नाम ब्रायन लारा का प्रसिद्ध था, लेकिन उनके साथ एक और दिग्गज क्रिकेटर का नाम था जो वेस्टइंडीज टीम में जाना जाता था।

यह कोई और नहीं बल्कि शिवनारायण चंद्रपाल का है| वैसे तो शिवनारायण चंद्रपाल साल 2015 में क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन यह बहुत खुशी की बात है कि इनका ही बेटा तेज नारायण चंद्रपाल इनके पद चिन्हों पर चल रहा है।

ये भी पढ़ें- BAN vs AFG: वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

अपने पिता शिवनारायण चंद्रपॉल की तरह बल्लेबाज़ी करते हैं तेजनारायण 

गौरतलब है कि शिवनारायण का बेटा तेजनारायण भी उन्हीं की तरह क्रीज पर शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहा है|

दरअसल तेजनारायण ने वेस्टइंडीज ए की तरफ से खेलते हुए हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में दोनों ही पारियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83-83 रन की पारी खेली। जहां पहली पारी में तेजनारायण ने 160 गेंद पर 83 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी 165 गेंद का सामना करते हुए 83 रन की नाबाद पारी खेली।

45 की औसत से टेस्ट क्रिकेट में ठोक डाले 453 रन

इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में तेजनारायण ने अब तक कुल 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 45 की औसत से 453 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।

इनकी बल्लेबाजी में एक खास बात है कि यह पहले क्रीज पर अपने पैर जमाते हैं फिर रन बनाने में जुट जाते हैं और ठीक ऐसा उनके पिता शिवनारायण किया करते थे| अब लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वह अपने पिता की तरह ही मैदान में उतरते हैं|

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया में एंट्री के लिए तैयार 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे, अपने पिता जैसे कमा सकते हैं दुनिया में नाम