शोएब अख्तर ने चुनी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ Playing 11, जानिए किन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में अपना सर्वकालिक एकदिवसीय एकादश चुना। हैरान करने वाली बात ये थी कि उनके टीम में इस समय के महान बल्लेबाज विराट और एबीडी को जगह नहीं मिली।

सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड है शोएब के नाम

Shoaib Akhtar

अख्तर के नाम सबसे तेज गेंद का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने 161.3km/h पर गेंद फेंकी थी।उन्होंने 163 एकदिवसीय मैचों में 25 की औसत से 247 विकेट चटकाए, जिसमें चार बार पांच विकेट लिए। उन्हें अब तक के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है।

शोएब की टीम में सचिन और गॉर्डन ग्रीनिज सलामी बल्लेबाज

images 2021 12 30T224608.267

शोएब अख्तर ने वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना। अख्तर ने अपने पूर्व साथी इंजमाम उल हक को नंबर तीन के रूप में चुना, जबकि सईद अनवर को चौथे नंबर पर चुना। सईद अनवर ने लंबे समय तक एकदिवसीय मैचों में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया लेकिन वह अपने करियर में ज्यादातर सलामी बल्लेबाज के रूप में खेले।

टीम में धोनी और युवराज को भी मिली जगह

images 2021 12 30T224642.598

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गिलक्रिस्ट को छठे नम्बर पर रखा जबकि सबके पसंदीदी धोनी को नंबर पांच के रूप में चुना। गिलक्रिस्ट सीमित ओवरों के क्रिकेट में एक सलामी बल्लेबाज थे और शायद ही कभी वह निचले क्रम में आते थे। शोयब सातवें नंबर पर ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ गए।

शोएब के टीम के कप्तान शेन वार्न

images 2021 12 30T224701.204

शोएब अख्तर ने शेन वार्न को अपनी सर्वकालिक एकदिवसीय एकादश का कप्तान चुना और वह टीम में एकमात्र स्पिनर भी थे। वकार यूनुस और वसीम अकरम पाकिस्तान के दो महान गेंदबाज रहे हैं और उन्हें अख्तर की एकादश में जगह मिली। साथ ही उन्होंने कपिल देव को अपने टीम में जगह दी।

शोएब अख्तर की ऑल-टाइम एकदिवसीय एकादश: गॉर्डन ग्रीनिज, सचिन तेंदुलकर, इंजमाम-उल-हक, सईद अनवर, एमएस धोनी, एडम गिलक्रिस्ट, युवराज सिंह, वसीम अकरम, वकार यूनिस, कपिल देव, शेन वार्न (सी)

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और रोहित शर्मा में किसे मिलती है अधिक सैलरी? जानिए दोनों की सैलरी में कितना है फर्क