दिग्गज पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने खुद से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। पूर्व तेज गेंदबाज अक्सर ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब उन्होंने अपने बारे में एक महत्वपूर्ण जानकारी फैंस से साझा की है। शोएब अख्तर 6 साल की आयु तक चलने फिरने में काफी परेशानियां झेलते थे। वह इस दौरान चल नहीं पाते थे बल्कि सिर्फ रेंगते थे।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज का कैरियर और लंबा खिंच सकता था और उनके विकेटों की संख्या भी बढ़ सकती थी। मगर चोटों के कारण उनका कैरियर बुरी तरह प्रभावित हुआ। अब उन्होंने इस बारे में बड़ी बात कही है कि उनके बाएं घुटने में 9 ऑपरेशन के साथ 42 इंजेक्शन भी लगे थे।
इसके साथ ही शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने बचपन के बारे में बातचीत करते हुए कहा थे कि जब वह कम उम्र के थे तो उस दौरान एक डॉक्टर ने उनकी मां से कहा था कि वह अन्य बच्चों की तरह चल पाने में सक्षम नहीं होंगे।
डॉक्टर ने मां से बोला था कि ये बच्चा होगा आधा दिव्यांग
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आस्ट्रेलिया के एक अखबार ‘The Age’ से बातचीत करते हुए कहा,”मैं 6 साल की उम्र तक नहीं चल सका। उस दौरान में रहता था। और डॉक्टर हमेशा मेरी मां से कहते थे कि ये इंसान आधा दिव्यांग हो जाएगा। और वह सामान्य बच्चों की तरह नहीं चल सकेगा।”
चोट के कारण शोएब का कैरियर नहीं खिंच सका लंबा
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आगे कहा,”इंजरी मेरे घुटनों की हड्डी में आफत बन गई थी। कल्पना कीजिए कि मैं किस दर्द से गुजरा था। यार, यह भयानक था मैं बर्फ के टब में सोता था कई बार टीममेट मुझे जगाते और कहते कि सुबह के 4:00 बजे हैं बाहर निकलो और बिस्तर पर जाओ। मैं अपनी चोटों को छुपाता था भयंकर कंपटीशन थी और मीडिया या समझ नहीं सका मैं नियमित रूप से क्यों नहीं खेल पाया।”
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)
शोएब अख्तर ने अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान कई परेशानियां झेलनी मगर उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए कई बार मैच जिताऊ प्रदर्शन किया था। शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने साल 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था। और अगर मौजूदा समय की बात करें तो शोएब अख्तर टीवी शोज में क्रिकेटर स्पेशलिस्ट की भूमिका में नजर आते हैं और अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं।
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर पर एक नजर
आपको बताते चलें कि रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपने क्रिकेट कैरियर में 46 टेस्ट मुकाबले खेलकर 25.69 की औसत के साथ 178 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने 12 बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।
दूसरी तरफ उन्होंने 163 वनडे मुकाबले खेल कर 24.97 की औसत के साथ 247 विकेट चटकाए थे।इसके अलावा शोएब अख्तर ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी की T20 क्रिकेट में 22.73 की औसत के साथ 19 विकेट लिए थे।