शोएब मलिक की टीम पंहुची फाइनल, डकवर्थ लुईस नियम से हासिल की जीत

क्वालीफायर मैच में जीतते हुए शोएब मलिक की टीम जाफना किंग्स ने लंका प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बना ली है। कैंडी फॉल्कंस बनाम जाफना किंग्स के मैच में जाफना किंग्स ने डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 24 रनों से जीत दर्ज की है। दोनों मैचों में बारिश के कारण खलल देखने को मिला।

बता दें कि जाफना किंग्स बनाम कैंडी फॉल्कंस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कैंडी ने 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए थे। इस दौरान पाथुम निसंका ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा कमिंदू मेंडिस ने 26 तथा नजीबुल्लाह ने 22 रन बनाए थे। वही जाफना किंग्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए व्यास कंठ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। वहीं व्यासकंठ के अलावा तीक्ष्ना ने भी मैच में 2 विकेट अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2023 में विराट कोहली की टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकता ये प्लेयर, घरेलू टूर्नामेंट में गेंद से मचा रहा धमाल

बाद में 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स ने 11 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए थे परंतु जिसके बाद बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया और जाफना टीम 24 रनों से आगे थी जिसके तहत उसे मैच विजेता घोषित कर दिया गया।

मैच में जाफना किंग्स की ओर से अविष्का फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 21 रन की पारी खेली। वहीं फॉल्कंस की ओर से कारलोस ब्राथवेट ने दो विकेट चटकाए।

एलिमिनेटर मैच में गोल ग्लेडिएटर्स ने बनाए 108 रन 

एलिमिनेटर मैच में कोलंबो स्टार्स के खिलाफ गोल ग्लेडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए थे. इस दौरान सबसे ज्यादा साहन अराचिजे ने 53 रनों की पारी खेली। वहीं इमाम हुसैन ने भी 17 रन बनाए इन बल्लेबाजों के अलावा बारिश के कारण बाधित 18 ओवर के मैच में सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। वहीं मैच में कोलंबो ने शानदार गेंदबाजी की कोलंबो की ओर से हावेल ने तीन महत्वपूर्ण विकेट अपनी टीम को दिलाए।

जबकि नबी और रजिता ने भी दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में कोलंबो स्टार्स की ओर से 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ही वह मैच अपने नाम कर लिया।

इस दौरान रवि बोपारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 46 रनों की पारी खेली इसके अलावा कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने भी नाबाद 20 रन बनाए। वहीं गोल ग्लेडिएटर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए इमाद वसीम और नुवान प्रदीप ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें : 40 की उम्र में शोएब मलिक ने बल्ले से मचाया गदर, 213 के स्ट्राइक से ठोके रन, टीम को मिली शानदार जीत