इंडियन प्रीमियर लीग के चर्चित चेहरे के तौर पर जाने जाने वाले श्रेयस गोपाल को साल 2023 के आईपीएल के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है। इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था।
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने श्रेयस गोपाल को रिलीज किया था।
श्रेयस गोपाल एक आलराउंडर प्लयेर हैं और उनके पास बल्ले से रन बरसाने के अलावा गेंद से विकेट झटकने की भी क्षमता मौजूद हैं। बावजूद इसके काव्या मारन की टीम से निकाले जाने के बाद आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में कोई भी नया खरीदार ने नहीं खरीदा।
ये भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचाया कहर, 5 गेंद में झटके 4 विकेट, अब ठोका टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा
आईपीएल में 50 मुकाबले खेलने की दहलीज पर खड़े हैं श्रेयस गोपाल
गेंदबाजी ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक कुल 49 मुकाबले खेलकर 48 पारियों में 8.1 की इकोनॉमी और 26.14 की औसत से अब तक अपने नाम 49 विकेट कर चुके हैं। 4/16 इनका आईपीएल में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
ये भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचाया कहर, 5 गेंद में झटके 4 विकेट, अब ठोका टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा
वही, अगर इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी की बात करें तो इन्होंने आईपीएल में 49 मुकाबलों की 22 पारियों में 12.86 की औसत के साथ कुल 180 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और 2 छक्के भी निकले हैं।
साल 2014 में खेला था पहला आईपीएल मुकाबला
गेंदबाजी ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल ने अपना आईपीएल डेब्यु 19 मई 2014 को राजस्थान के विरुद्ध नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया था। वही अगर इस खिलाड़ी के आखिरी आईपीएल मुकाबले की बात करें तो इन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 5 मई 2022 को ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था।
अब तक इन टीमों के लिए खेल चुके हैं गोपाल
भारत, कर्नाटक, मुंबई इंडियंस, साउथ जोन, इंडिया ए, शिवमोगा स्ट्राइकर्स, इंडिया ग्रीन, मैसूर वारियर्स, राजस्थान रॉयल्स, इंडिया बी, बेंगलुरु ब्लास्टर्स, इंडिया ब्लू, हुबली टाइगर्स और सनराइजर्स हैदराबाद।
ऐसा है घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
गोपाल अब तक अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान 12 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेल कर कुल 468 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 42 विकेट भी झटके हैं। इन्होंने 3 लिस्ट ए के मुकाबले भी खिले हैं जिनमें उन्होंने 17 रन बनाए हैं और 1 विकेट लिया है। इसके अलावा उन्होंने 6 टी-20 मुकाबले खेलकर 35 रन बनाने के अलावा छह विकेट झटके हैं।
ये भी पढ़ें :IND vs BAN : ऋषभ पंत ने रचा इतिहास तो श्रेयस अय्यर ने किया कमाल, दूसरे दिन बने कुल 8 एतिहासिक रिकाॅर्ड